नई दिल्ली । नए साल के जश्न को मनाने के लिए दिल्ली शहर खास तैयारी में जुट गया है। इसे लेकर लोगों ने जहां तैयारियों शुरू कर दी हैं। वहीं प्रशासन भी अपने हिसाब से कमर कसे हुए है। लोग अलग-अलग जगह जाने का प्लान कर रहे हैं। न्यू ईयर ईव पर दिल्ली के सीपी इलाके में भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो द्वारा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट टाइमिंग में बदलाव किया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के द्वारा जारी एक एडवाइजरी में में बताया गया है कि नए साल के जश्न को देखते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी
जो लोग राजीव चौक स्टेशन पर उतरकर एग्जिट करना चाहते हैं, वो सिर्फ कल रात 9 बजे तक ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। हालांकि, राजीव चौक पर स्टेशन में एंट्री के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजीव चौक स्टेशन से लोग आखिरी मेट्रो तक की बोर्डिंग कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ये फैसला स्टेशन पर भीड़ कम करने के मकसद से लिया है क्योंकि 31 दिसंबर की रात कई लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घर से बाहर जाते हैं
, जिसकी वजह से बहुत भीड़ हो जाती है। हालांकि दूसरे मेट्रो स्टेशनों पर टाइमिंग पहले की तरह ही रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया साल सेलिब्रेट करने के लिए हर साल भारी संख्या में लोग कनॉट प्लेस जाते हैं और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन कनॉट प्लेस सर्कल में ही आता है। यहां से दिल्ली मेट्रो की सबसे बिजी येलो और ब्लू लाइन गुजरती है। इसके अलावा एयरपोर्ट मेट्रो लाइन भी यहीं से जाती है। इसी कारण दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए राजीव चौक स्टेशन पर लोगों की एग्जिट पर रोक लगाई है।
इधर नए साल के लिए दिल्ली पुलिस ने भी तैयारियां शुरु कर दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या और साल के पहले दिन 1 जनवरी के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। खासतौर से दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और उन जगहों पर ज्यादा तैनाती की है, जहां पर लोगों की भीड़ 31 की शाम के बाद जुटनी शुरू होती है। पुहिस ने चेतावनी दी कि शराब पीकर हुडदंग करने और गाड़ी चलाने पर जेल हो सकती है। साथ ही उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी।