- भोपाल उत्सव मेले में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति बन रही आकर्षण का केंद्र

भोपाल उत्सव मेले में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति बन रही आकर्षण का केंद्र


भोपाल। टीटी नगर दशहरा मैदान स्थित चल रहे भोपाल उत्सव मेले में लगातार भीड़ बढ़ रही है। यहां पर लगाए गए विभिन्न तरह के स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि जहां एक ओर पूरे देश में अयोध्या के भगवान राम का मंदिर लोगों में चर्चा का विषय है, वहीं मेले में भी लकड़ी से बने राम मंदिर की प्रतिकृति भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

 

 यहां पर 6 इंच से लेकर डेढ़ फीट तक का राम मंदिर उपलब्ध है। इस मंदिर के स्टॉल के संचालक दीपेश मिश्रा ने बताया कि लोग राम मंदिर की लकड़ी की प्रतिकृति को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम्स की भी डिमांड है।उल्लेखनीय है कि भोपाल उत्सव मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से हो रहा हैं जहां पर प्रतिवर्ष लोगों के मनोरंजन के लिए  आर्कषक विद्युत साज सज्जा, झूले तथा अन्य सामग्रियां का प्रदर्शन किया जाता है। 

ये भी जानिए.................

- 17 लाख रूपये की लागत से होगा जहांगीराबाद बाजार मुख्य मार्ग का डामरीकरण

मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल विजय अग्रवाल, राजेश जैन, सुनील जैनाविन, अजय सोगानी, अनुपम अग्रवाल, श्याम मंगल, डॉ योगेंद्र मुखरिया, डॉ. महेश गुप्ता, सुमित गर्ग, वीरेंद्र जैन, नारायण सिंह, राजकुमार जौहरी, प्रकाश खंडेलवाल कुशवाह, सुखदेवराज ऑटोत्र, मोहन कुशवाहा, एवं सत्यनारायण बांगड़ आदि पदाधिकारियों के सहयोग एवं सौजन्य से मेला का आयोजन किया जा रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag