- कुलदीप बौहरे के विकास खंड अधिकारी बनने पर दी गई बधाईयां

कुलदीप बौहरे के विकास खंड अधिकारी बनने पर दी गई बधाईयां


भिण्ड। मप्र. लोकसेवा आयोग वर्ष 2019 राज्य सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट विगत दिनों घोषित किया गया है। जिसमें भिण्ड शहर के कुलदीप बौहरे का चयन विकास खंड अधिकारी के पद पर हुआ है। इससे पहले उनका चयन फॉरेस्ट रेंजर पद के लिए भी हो चुका है। कुलदीप बौहरे निवासी वाटर वकर््स ने पुणे से बीटेक किया है। उनके पिता अटेर में सरपंच रह चुके हैं और मां लक्ष्मी गृहणी हैं। सात भाई बहिनों के बीच वे पांचवे नंबर के हैं। उनकी एक बहिन शासकीय डॉक्टर, दूसरी शासकीय शिक्षक और छोटा भाई पुलिस विभाग में पदस्थ है। इस प्रकार पूरा परिवार शिक्षित है और विभिन्न शासकीय सेवाओं में कार्यरत है। कुलदीप ने प्रारंभिक शिक्षा भिण्ड में ही रहकर पूरी की और फिर एमपीपीएससी के वर्ष 2020 में आए परिणाम में उनका चयन फॉरेस्ट रेंजर के रूप में हुआ था। कठिन परिश्रम के बाद उन्हें ये सफलता प्राप्त हुई है। कुलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां और पिताजी तथा गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि किसी भी काम को करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। ऐसा कोई भी लक्ष्य नहीं है जिसे प्राप्त न किया जा सके। कुलदीप की इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों और मित्रजनों के द्वारा बधाईयां दी गई हैं। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag