जौरा । चलते थोड़ी-थोड़ी देर पर जाम लगता रहता है जिस हालात खराब बने रहते हैं नगर में ई रिक्शा चालकों की मनमानी को लेकर व्यस्त बाजारों में हर समय जाम लगा रहता है मैं वाले कुए के पास का बाजार हो या चंद्रशेखर आजाद रोड श्री कृष्ण मंदिर बाजार की रास्ता हो या फिर सदर बाजार तहसील चौराहे से लेकर अस्पताल तक टेंपो स्टैंड से सब्जी मंडी चौराहे तक ई रिक्शा चालकों की मनमानी एवं जगह-जगह आई-रिक्शाओं को खड़ा करने से जाम लग जाता है जब जाम लगता है तो इस जाम में बाइक सवार कर सवार पैदल राहगीर भी फंस जाते हैं
स्थिति या हो जाती है कि आपस में वाहन चालकों में गाली गलौज तक हो जाता है लेकिन ई रिक्शा चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ पा रहे हैं जिसके चलते प्रत्येक बाजार में हर समय जाम की हालत देखे जा सकते हैं हालांकि कई दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी दुकानों का सामान नाली नालियों के आगे रखने से भी आवागमन बाधित होता है जाम लगता रहता है हम बात तो यह है कि इन बाजारों में से कई बार प्रशासनिक अधिकारी जाम की हालत देखते हैं खुद भी जाम में फंस जाते हैं लेकिन जाम ना लगे इसके लिए कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है ।
कार्यवाही का है अभाव जोरा नगर में हर गली मोहल्ले बाजारों में बेधड़क होकर चल रहे ई रिक्शा चालकों की मनमानी के विरुद्ध प्रशासन की तरफ से कार्यवाही का अभाव बना हुआ है जिसके चलते चालकों की मनमानी चरम सीमा पर है बाजारों में जगह-जगह आई-रिक्शाओं को खड़ा कर देते हैं जो जाम का कारण है स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा इनके खिलाफ शक्ति के साथ कार्यवाही नहीं करने से ही दिन भर बाजारों में जाम की हालात बने रहते हैं।