- यूएई में रहने वाले भारतीय सेल्समैन की रातोंरात चमक गई किस्मत

यूएई में रहने वाले भारतीय सेल्समैन की रातोंरात चमक गई किस्मत


-बिग टिकट वीकली ड्रॉ में लगी लॉटरी, एक ही झटके में जीते 2 करोड़ रुपए


अबू धाबी । यूएई में केरल के रहने वाले एक सेल्समैन की रातोंरात किस्मत खुल गई है। उसने बिग टिकट वीकली ड्रॉ में 10 लाख दिरहम या‎निकी दो करोड़ रुपये जीते हैं। जानकारी के अनुसार 10 लाख दिरहम की भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपए हैं। इनाम जीतने वाले शख्स का नाम नालुपुरक्कल कीजथ शमसीर है। उसके टिकट का नंबर 027945 रहा है। सोशल मीडिया पर बिग टिकट का विज्ञापन देखने के बाद उन्हें भी इसमें हिस्सा लेने की इच्छा हुई। अपने बचपन के दो दोस्तों के साथ उन्होंने इसका टिकट खरीदना शुरू किया।

 

 

 इनाम जीतने पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत से मलयाली लोगों को बिग टिकट जीतते हुए देखता था, जिसने मुझे भी टिकट खरीदने के लिए प्रेरित किया। यह पांचवी बार था जब उन्होंने टिकट खरीदा। शमसीर ने एक स्पेशल ऑफर के जरिए खरीदे गए मुफ्त टिकट के जरिए जीत हासिल की है। उन्होंने कहा, यह पांचवीं बार है जब हमने बिग टिकट खरीदा। इस महीने हमें ईमेल के जरिए एक विशेष ऑफर मिला। हमने 2023 के लिए अपना आखिरी टिकट खरीदने का फैसला किया।

 

 

केरल के शमसीर लंबे समय से अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं। इस बार उन्हें अपने इस सपने के पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा ‎कि हम बिग टिकट के अभारी हैं। 10 लाख दिरहम हमें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगा। आखिरकार मेरा सपना सच हो जाएगा और मैं भारत में अपना खुद का व्यवसाय खोलूंगा। दिसंबर में टिकट खरीदने वाले लोग लाइव ड्रॉ के दौरान 2 करोड़ दिरहम (44 करोड़ रुपए) जीत सकते हैं। शमसीर ने कहा, मेरी लोगों को सलाह है कि वह कभी टिकट खरीदना न बंद करें।

ये भी जानिए...........

- चुनाव से पहले देश छोड़ सकते हैं पूर्व पीएम नवाज शरीफ

इसके पहले भी अप्रैल में बेंगलुरु के रहने वाले अरुण कुमार वाताके कोरोथ ने अबू धाबी में आयोजित बिग टिकट के ड्रॉ सीरीज में 2 करोड़ दिरहम जीते थे। यह इनाम राशि लगभग 44 करोड़ 75 लाख रुपए थी। जानकारी के मुताबिक दूसरे प्रयास में उन्हें यह इनाम मिला। हालांकि जब उन्हें शो के होस्ट ने फोन किया तो वह यह मान रहे थे कि कोई मजाक कर रहा है, जिसके बाद उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया था। बाद में उन्हें दूसरे नंबर से फोन किया गया था।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag