लाहौर । पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की जमकर तारीफ की है। अकरम ने आईपीएल को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से अहम टूर्नामेंट बताया है। उन्होंने कहा कि पीएसएल को मिनी-आईपीएल भी कहा जा सकता है। साथ ही कहा कि मैं दोनों लीगों का हिस्सा रहा हूं पर इनकी तुलना नहीं की जा सकती है। आईपीएल विश्वस्तर पर एक बड़ा टूर्नामेंट है जबकि पीएसएल पाक में सबसे बड़ा टूर्नामेंट है।
वहीं जब अकरम से कोलकाता नाइट राइडर्स और कराची किंग्स के बीच चयन करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने दोनो , को ही अच्छा बताया। आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं पर पाक खिलाड़ियों को उसमें प्रवेश नहीं मिलता।