- अकरम ने पीएसएल को मिनी आईपीएल करार दिया

अकरम ने पीएसएल को मिनी आईपीएल करार दिया


लाहौर । पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की जमकर तारीफ की है। अकरम ने आईपीएल को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से अहम टूर्नामेंट बताया है। उन्होंने कहा कि पीएसएल को मिनी-आईपीएल भी कहा जा सकता है। साथ ही कहा कि मैं दोनों लीगों का हिस्सा रहा हूं पर इनकी तुलना नहीं की जा सकती है। आईपीएल विश्वस्तर पर एक बड़ा टूर्नामेंट है जबकि पीएसएल पाक में सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। 

पीएसएल पर बोले वसीम अकरम- यह मिनी इंडियन प्रीमियर लीग की तरह है - wasim  akram said on psl it is like mini indian premier league-mobile

ये भी जानिए...........

- रैन बसेरे में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल

पीएसएल पर बोले वसीम अकरम- यह मिनी इंडियन प्रीमियर लीग की तरह है - wasim  akram said on psl it is like mini indian premier league-mobile

वहीं जब अकरम से कोलकाता नाइट राइडर्स और कराची किंग्स के बीच चयन करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने दोनो , को ही अच्छा बताया। आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं पर पाक खिलाड़ियों को उसमें प्रवेश नहीं मिलता। 
पीएसएल पर बोले वसीम अकरम- यह मिनी इंडियन प्रीमियर लीग की तरह है - wasim  akram said on psl it is like mini indian premier league-mobile

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag