- पुरानी बरेई सरकार पहुँचे लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया

पुरानी बरेई सरकार पहुँचे लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया


- पुरानी बरेई सरकार के महंत पागलदास महाराज से लिया विधायक ने आशीर्वाद
दबोह। लहार क्षेत्र के पुरानी बरेई सरकार पर लहार के नवनिर्वाचित विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डू पहुँचे उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यर्पण कर जोरदार स्वागत किया।विधायक ने सर्वप्रथम रामराजा सरकार एवं हनुमान जी महाराज के दर्शन किये वहाँ के महन्त पागलदास महाराज का आशीर्वाद लिया । विधायक गुड्डू भैया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनी मंच का लोकार्पण किया एवं लोगो की समस्याएं सुनी व निराकरण किया। ग्राम बरेई में बिजली समस्या को लेकर बड़े ट्रांसफार्मर रखवाने का अस्वासन दिया। मेंन रोड से पुरानी बरेई सरकार मंदिर तक रोड डलवाने की घोषणा की।
मुख्य रूप से रहे उपस्थित :
बरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता दिनेश शुक्ला एडवोकेट,पूर्व सरपंच योगेंद्र दुबे (बाबा अखदेवा), पूर्व सरपंच रणविजय सिंह रिंकू महुआ, बिनोद दीक्षित बरेई ,राजू नहले असवार,गौरव शुक्ला,रमेश कुशवाह असवार,बालादीन बघेल सरपंच बरेई, सुनील दीक्षित कैथा, मुनेश परिहार पूर्व सरपंच बरेई,सतेंद्र राजपूत सरपंच बरौआ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag