-आम जनजीवन प्रभावित न हो, इसके लिए प्रशासनिक अफसर मैदान में उतरे
भिण्ड। जिले में पिछले से ड्राइवरों ने हिट एंड रन कानून के विरोध में होने की बजह से गाड़ी चालकों वाहनों की स्टे्ररिंग छोड़कर विरोध करने में लगे हुए हैं। इस कारण से जिलेभर में खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है। जिले में आम जनजीवन प्रभावित न हो। इसके लिए प्रशासनिक अफसर मैदान में उतर आए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व एसपी असित यादव ने व्यवस्थाओं को देखने के लिए मंगलवार-बुधवार को निरीक्षण किया। वहीं पेट्रोल, डीजव टैंक, सब्जी वाहन व अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो। इसके लिए कार्यपालन मजिस्ट्रेट यानी तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। वे मैदान में रहकर व्यवस्थाएं संभालेंगे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक असित यादव भिंड जिले में कानून व्यवस्था और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से चालू रखने के लिए रात्रि में भ्रमण पर निकले और मालनपुर टोल नाके तक व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक समान की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए।इसके साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियो की भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी लगाई और जिम्मेदारी तय की।