-बच्चों ने कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुति, स्कूल संचालक ने वितरण किये पुरुस्कार
-शशिकांत गोयल, जिला ब्यूरो भिंड
भिण्ड। अटेर-फूप मार्ग पर स्थित सकराया गांव में संचालित पी.व्ही.एन. हायर सेकेंड्री स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम की शुरुवात से पहले मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित करते हुए द्वीप प्रज्जुलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जसवंतसिंह विधायक करैरा रहे। मंच पर आसीन बलभद्रङ्क्षसह सिकरवार जिला महामंत्री भाजपा, उमेश सिंह भदौरिया उर्फ गुड्डू पूर्व जनपद अध्यक्ष अटेर, विशेषसिंह प्रजापति उर्फ निबोरी सरपंच सकराया, रामप्रकाश शर्मा जनपद सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नृत्य, नाट्य मंचन, सत्यवादी राजा हरिशचन्द्र लीला का मंचन किया गया।
आपको बता दें कि वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राजा हरिशचद्र का किरदार दीप्ती ओझा ने किया वहीं तारा-संगम विजय, माली-रिवांशी, मालिन-नेहा कुशवाह, विश्वामित्र-मोनिका, वशिष्ट-राधा शर्मा, रोहताश-करिश्मा शर्मा, पंडित-पूनम चौरसिया, पंडिताइन-माधुरी छात्रों आदि ने किरदार निभाए और इस तरह से सत्यवादी राजा हरिशचन्द्र लीला का मंचन किया कि लोग देखते रह गये और कार्यक्रम देखने पधारे लोगों की निगाहें हटी नहीं जब तक पूरा नाटक का आनंद नहीं ले लिया और सभी ने छात्रों का उत्साह-वर्धन बढ़ाया।
वहीं स्कूल के संचालक कमलकिशोर शर्मा ने कहा इस तरह का कार्यक्रम हम प्रत्येक वर्ष करवाते हैं ताकि बच्चों का मनोबल बढ़ाया जा सके और नाटक-मंचन के माध्यम से समाज को नई सीख मिले। वहीं समय-समय पर हमारे विद्यालय में खेल-कूद से लेकर बच्चों को बाहर भ्रमण व टूर पर भी लेकर जाते हंैं ताकि उनका मानसिक बौद्धिक विकास हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल का स्टाफ सहित पालक-अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे।