-पीड़ित बोला आरक्षक ने धमकी देकर बोला थाने में की शिकायत तो देख लेंगे
भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के न्यू अंबेड़कर नगर में रहने वाला युवक जयदीप पुत्र मानसिंह जाटव निवासी न्यू अंबेड़कर नगर ने थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमें बताया गया कि एक आरक्षक जिसका नाम उदयवीरसिंह तोमर है जिसके द्वारा उसके घर में जबरन घुसकर जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया और थाने में शिकायत न करने की भी धमकी दी है। पीड़ित बोला कि आरक्षक से कारण जानने का प्रयास किया तो उसने कुछ भी नहीं बताया, जबकि वह सिटी थाने में पदस्थ बताया जा रहा है।
पीड़ित जयदीप ने एक शिकायती आवेदन सीएसपी, एसपी को भी आरक्षक उदयवीरसिंह तोमर के खिलाफ आवेदन दिया है और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया, जिस पर अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।