विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अनुपस्थित रहना पडा भारी
भिण्ड। विगत 3 जनवरी 2024 को विकसित संकल्प यात्रा शिविर ग्राम देवरीकला में लगाया गया था। जिसमें मौजा हल्का क्र.38 देवरीकला विजयप्रताप सिंह तोमर अनुपस्थित रहने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री तोमर का मुख्यालय एसडीएम कार्यालय लहार नियत किया है। उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित पटवारी का प्रभारी नीरज शर्मा पटवारी तहसील लहार को आगामी आदेश तक सौपा गया है।