- टेस्ट श्रृंखला में कम से कम तीन मैच हों : हॉकले

टेस्ट श्रृंखला में कम से कम तीन मैच हों : हॉकले


मेलबर्न । टेस्ट क्रिकेट की घटती लोक्रपियता और क्रिकेट बोर्डों के दूसरे दर्जे की टीम भेजने से उसे हो रहे नुकसान को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख निक हॉकले ने कहा कि अब सभी बोर्ड सावधान हो जायं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेजना सही नहीं कहा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट श्रृंखला में कम से कम तीन मैचों का आयोजन करने को भी कहा है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट: तीन मैचों की श्रृंखला बिल्कुल  न्यूनतम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख निक हॉकले कहते हैं

 

दक्षिण अफ्रीका ने अपने घरेलू टी20 लीग को प्राथमिकता देते हुए न्यूजीलैंड में होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए दूसरे दर्जे की टीम का चयन किया है जिसमें सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। हॉकले ने कहा, ‘यह सभी के लिए एक चेतावनी है। बच्चों और नए लोगों को इस खेल से जोड़ने में टी20 की भूमिका को कम करके नहीं देखा जा सकता।

ये भी जानिए...........

- 9 जून को अमेरिका मे आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान टीम

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट: तीन मैचों की श्रृंखला बिल्कुल  न्यूनतम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख निक हॉकले कहते हैं

हमारा विश्वास है कि यह दोनों प्रारूप एक साथ चल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इसको लेकर सीए का रवैया बिल्कुल स्पष्ट है तथा वह बिग बैश लीग के दौरान भी हमेशा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देता रहा है। लेकिन अब सतर्क होने की जरूरत है और हम आईसीसी के साथ कार्यक्रम को लेकर काम करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की हालत नहीं आए। जहां तक टेस्ट मैचों के आयोजन की बात है तो भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन से पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का आयोजन करते हैं जबकि बाकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हिस्से के रूप में अमूमन दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की नियमों के अनुसार श्रृंखला कम से कम दो टेस्ट मैच की होनी चाहिए। 

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट: तीन मैचों की श्रृंखला बिल्कुल  न्यूनतम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख निक हॉकले कहते हैं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag