- 14 मार्च तक समाप्त हो जाएगी 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं

14 मार्च तक समाप्त हो जाएगी 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं


राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की समय-सारिणी


भोपाल । मध्यप्रदेश में पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने गुरुवार को समय-सारिणी जारी कर दी है। जारी समय सारिणी के अनुसार, पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा छह मार्च से शुरू होंगी और लोकसभा चुनाव के पहले 14 मार्च तक समाप्त भी हो जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पांचवीं की परीक्षा छह से 13 मार्च तक होंगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से 11.30 बजे तक रहेगा।

 

Education News : MP Board 5th 8th Exam: MP Class 5 Exam and MP Class 8 Exam  from 25 March - MP Board 5th 8th Exam : एमपी में 5वीं 8वीं कक्षाओं

 

 परीक्षा में पहला पेपर छह मार्च को प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू का होगा। सात मार्च को गणित अथवा दृष्टिबाधितों के लिए संगीत, 11 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी, हिंदी, 12 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 13 मार्च को अतिरिक्त भाषा हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी का पेपर होगा, जबकि आठवीं की परीक्षा छह से 14 मार्च तक होगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से 11.30 बजे तक रहेगा।

Education News : MP Board 5th 8th Exam: MP Class 5 Exam and MP Class 8 Exam  from 25 March - MP Board 5th 8th Exam : एमपी में 5वीं 8वीं कक्षाओं

ये भी जानिए...........

- प्रदेश के दो शहर वेटलैंड सिटी के लिए हुए नामांकित

आठवीं परीक्षा में पहला पेपर छह मार्च को प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का होगा। सात मार्च को गणित अथवा दृष्टिबाधितों के लिए संगीत का पेपर होगा। 11 मार्च सोमवार को द्वितीय भाषा अंग्रेजी अथवा हिंदी का होगा। 12 मार्च को विज्ञान, 13 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी, पंजाबी, गुजराती व मूकबधिरों के लिए चित्रकला की परीक्षा होगी। 14 मार्च को आखिरी पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा में निजी व शासकीय स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे। पांचवीं और आठवीं में इस साल करीब 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछले साल इन परीक्षाओं में 22 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।

Education News : MP Board 5th 8th Exam: MP Class 5 Exam and MP Class 8 Exam  from 25 March - MP Board 5th 8th Exam : एमपी में 5वीं 8वीं कक्षाओं

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag