- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा - 2022, आठ से तेरह जनवरी तक, बनाएं 50 परीक्षा केंद्र, गाइडलाइन में किया बदलाव

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा - 2022, आठ से तेरह जनवरी तक, बनाएं 50 परीक्षा केंद्र, गाइडलाइन में किया बदलाव


इन्दौर / 19 विभागों के 457 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2022 पिछले साल 21 मई 2023 में करवाई गई थी। जिसका रिजल्ट 12 जुलाई 2023 को घोषित कर दिया गया था अब सात महीने बाद आयोग इनकी मुख्य परीक्षा करवाने जा रहा है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2022 8 से 13 जनवरी होगी इसके लिए आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी कर दिए है । वहीं उसे पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है । अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

 

 

 

19 विभागों के 457 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2022 पिछले साल 21 मई 2023 में करवाई गई , जिसमें डिप्टी कलेक्टर , डीएसपी , सहायक आयुक्त , सहायक संचालक , श्रम अधिकारी , जिला महिला व बाल विकास , सहायक संचालक जनसंपर्क , जिला पंजीयक , जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य पद थे । 

ये भी जानिए...........

- मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर अरविंद केजरीवाल का भावुक पोस्ट

आयोग ने इसका परिणाम 12 जुलाई 2023 को घोषित कर दिया था। 13600 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए । 10351 को मुख्य सूची और 3250 को प्रावधिक सूची में रखा गया । सात महीने बाद आयोग इनकी मुख्य परीक्षा करवाने जा रहा है 8 से 13 जनवरी के बीच सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पेपर रखे गए हैं । परीक्षा के लिए दस जिलों में केंद्र बनाए हैं । स्कूल और कॉलेज मिलकर 50 केंद्र रखे गए हैं । ये केंद्र इंदौर , भोपाल , रतलाम , सतना , सागर , शहडोल , बड़वानी , छिंदवाड़ा , जबलपुर , ग्वालियर में रखे हैं । ठंड बढ़ने से एमपीपीएससी ने गाइडलाइन में बदलाव किया है । आयोग ने सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को जूते- मौजे और स्वेटर व गर्म कपड़े पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी ।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag