- लड़कियों का यौन इच्छाओं नियंत्रण..सुप्रीम कोर्ट ने बताया समस्याग्रस्त

लड़कियों का यौन इच्छाओं नियंत्रण..सुप्रीम कोर्ट ने बताया समस्याग्रस्त


हाईकोर्ट की टिप्पणी की निंदा की 


नई दिल्ली,। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले की कड़ी आलोचना की, जिसमें यह टिप्पणी की गई थी कि ‘किशोरियों को अपनी यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए और दो मिनट के सुख के लिए खुद को समर्पित नहीं करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘न केवल हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियां ‘समस्याग्रस्त’ है बल्कि फैसले में लागू कानूनी सिद्धांत भी सवालों के घेरे में है।’
जस्टिस अभय एस. ओका और उज्जल भुइंया की पीठ हाईकोर्ट के फैसले पर स्वत: संज्ञान लेकर शुरू की गई सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। जस्टिस ओका ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि निचली अदालत द्वारा आरोपी को दोषी ठहराने के फैसले को हाईकोर्ट द्वारा पलट दिए जाने के आधार संदिग्ध प्रतीत होते हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उसके समक्ष नहीं है।

लड़कियों को सेक्स की इच्छा पर कंट्रोल रखना चाहिए', कलकत्ता HC के आदेश पर अब सुप्रीम  कोर्ट ने कही ये बात | Supreme Court on Calcutta HC to girls to control  sensual

क्या था मामला


हाईकोर्ट के दो जजों के पीठ ने उस व्यक्ति को बरी कर युवा लड़कियों और लड़कों को यौन इच्छा पर नियंत्रण रखने की ‌सलाह दी थी, जिसे एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में दोषी ठहराया गया था। आरोपी और पीड़ित नाबालिग के बीच प्रेम संबंध था। हाईकोर्ट ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम यानी पॉक्सो पर चिंता जाहिर की थी, जिसमें किशोरों के बीच सहमति से किए गए यौन संबंधों को यौन शोषण के साथ जोड़ दिया गया है।

लड़कियों को सेक्स की इच्छा पर कंट्रोल रखना चाहिए', कलकत्ता HC के आदेश पर अब सुप्रीम  कोर्ट ने कही ये बात | Supreme Court on Calcutta HC to girls to control  sensual

ये भी जानिए...........

- राममंदिर निर्माण सनातन धर्म और हिंदुओं के लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत

लड़कियों को सेक्स की इच्छा पर कंट्रोल रखना चाहिए', कलकत्ता HC के आदेश पर अब सुप्रीम  कोर्ट ने कही ये बात | Supreme Court on Calcutta HC to girls to control  sensual

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag