- सेवा ही सुंदर जीवन का रहस्य- शर्मा

सेवा ही सुंदर जीवन का रहस्य- शर्मा


सबलगढ़  ।   सबलगढ़ में सेवा भाव ग्रुप अपनी प्रतिदिन सभी साथियों द्वारा 25 मार्च 21 से प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे सिविल अस्पताल सबलगढ़ में उपस्थित होकर  मरीजों एवं अटेंडर असहाय गरीब अस्पताल स्टाफ को चाय ब्रेड एवं त्योहार के दिन विशेष भोज दिया जाता है किसी भी व्यक्ति के जन्मदिन शादी की वर्षगांठ अपने पितरों की आत्मा शांति हेतुशाम को 7:00 बजे निशुल्क वितरण करतेहे एवं मरीज का रात्रि विश्राम करने हेतु कंबल अस्पताल में उपलव्ध कराए जाते हैं 16 10 23 से शाम 7:00 बजे एक दिन छोडक़र दाल चावल भोजन वितरण की व्यवस्था की जाती है इस पुनीत कार्य में सेवा भाव ग़ुपके सभी सदस्य एवं शहर एवं ग्रामीण के धर्म प्रेमी विशेष सहयोग कर रहे हैं

 

 

इस पुनीत कार्य में अन्य जिलों से भी सहयोग मिल रहा है उक्त जानकारी सेवा भाव ग्रुप के सक्रिय सदस्य नथमल गुप्ता  पत्रकार रेड क्रॉस सचिव वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष द्वारा दी गई समाज सेवा एक पुनीतकार्य है इसके कारण ही लोग अमर हो जाते हैं और उन्हें सदियों तक याद भी किया जाता है सेवा भाव ग्रुपके सक्रिय सदस्य आरसी गॉड ने कहादूसरों के प्रति निस्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में  कामयाबी का मूल मंत्र है निस्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है हमें अपने आचरण व्यवहार में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए जिससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होकर कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सके सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है

ये भी जानिए...........

- आवैसी बढ़ा रहे तनाव, राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुस्लिम पक्ष की लिखित सहमति : शहनवाज

और उसकी मेहनत चमकती है सेवा भाव हमारे लिए न केवल आत्म संतोष का वाहक ही नहीं बंनता वल्किसंपर्क में आने वाले लोगों के बीच भी अच्छाई के संदेश को स्वतही उजागर करता है पीसी शर्मा सक्रिय सदस्य ने कहा की सेवा ही सुंदर जीवन का रहस्य है इस पुनीत कार्य में सुबह 5:30 बजे पहुंच कर प्रत्येक मरीज को चाय का वितरण करना उनकी सेवा का भाव बना हुआ है ऐसी सेवा भाव ग्रुप के साथियों की कमी नहीं है जो अपने जीवन को सुंदर बनाने के साथ अन्य लोगों का भी जीवन सुंदर बना रहे हैं मैं समझता हूं की माता-पिता ही हमारे प्रथम गुरु हैं  । 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag