- माहेश्वरी महासभा के वृन्दावन महाधिवेशन में कई निर्णय, 2030 तक 100 युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में भेजने का लक्ष्य -

माहेश्वरी महासभा के वृन्दावन महाधिवेशन में कई निर्णय, 2030 तक 100 युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में भेजने का लक्ष्य -


:: अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा वर्ष 2024 को भारत गौरव वर्ष के रूप में मनाएगी :: 


:: राम मंदिर निर्माण के लिए बलिदान देने वाले राम - शरद कोठारी को पूरे देश के हर हिस्से में श्रद्धा सुमन अर्पित किए जायेंगे ::

 
इन्दौर । अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा वर्ष 2024 को भारत गौरव वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है। राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर शहीद राम कोठारी, शरद कोठारी एवं अविनाश माहेश्वरी के चित्र देश भर में वितरित कर पूरे वर्ष कार्यक्रम में उनकी गौरव गाथा को जनसामान्य के मध्य रखा जाएगा। देश में समाज के वंचित एवं जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थी को भारतीय प्रशासनिक सेवा में आगे बढ़ाने के लिए महासभा हर तरह से सहयोग करेगी।

 

यह निर्णय वृंदावन में आयोजित अ भा माहेश्वरी महासभा के महाधिवेशन में लिए गए। महासभा के सभापति संदीप काबरा एवं महामंत्री अजय काबरा ने बताया कि अपने जन्म स्थान पर इस वर्ष राम लला विराजने की ख़ुशी में महासभा अपने प्रदेश, जिले एवं तहसील स्थित संगठनों के स्तर पर कई आयोजन किये जायेंगे। महासभा ने वर्ष 2024 को गौरव वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। हर संगठन अमर बलिदानी तीनों युवाओं के चित्र वितरित करेगा। जगह-जगह इन तीनों हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।बैठक में जानकारी दी गई कि दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा में अध्ययन करने वाले बालक-बालिकाओं के लिये छात्रावास के जरूरतमंद को आर्थिक सहयोग की भी व्यवस्था महासभा उपलब्ध कराएगी। 

 

ये भी जानिए..........

- ब्‍लैक टाइगर का कुनबा दिखा ओडिशा में

2030 तक 100 बंधु प्रशासनिक सेवा में भेजने के लिए महासभा प्रतिबद्ध है। दाम्पत्य जीवन में बढ़ते तनाव एव संबंध विच्छेद की समस्या के निराकरण हेतु  प्री एव पोस्ट मैरिज काउंसिल सेंटर की स्थापना भी हर प्रदेश में की जाएगी।बैठक में अयोध्या में निर्माणधीन शौर्य भवन के लिए दस करोड़ की राशि प्रदान करने की अतिरिक्त घोषणा की गई।महासभा के मीडिया प्रभारी राम मूंदड़ा ने बताया कि बैठक में अर्थ मंत्री राजकुमार काल्या, संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी, युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी सहित देश भर से एक हजार से भी अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे। इन्दौर से प्रदेश अध्यक्ष पुष्प माहेश्वरी, भरत तोतला, ओम पसारी, रजत बेडिया, अजय सारड़ा, उमाशंकर बिहानी, महेश तोतला, रूपेश भूतड़ा आदि बैठक में उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag