मुंबई । लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की 48 में से 40 सीटों पर एनसीपी, उद्धव सेना और कांग्रेस के बीच समझौता हो चुका है जबकि 8 सीटों पर मंथन चल रहा है। इन सीटों में दक्षिण मुंबई की सीट भी है। इस पर उद्धव सेना और कांग्रेस दोनों दावे कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से बनी गठबंधन समिति के चेयरमैन मुकुल वासनिक के घर पर हुई मीटिंग में उद्धव सेना, शरद पवार के एनसीपी गुट और सपा के नेता पहुंचे। इस मीटिंग में कांग्रेस की ओर से सलमान खुर्शीद,
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश भी शामिल हुए। महाराष्ट्र के नेताओं का कहना है कि सेना और कांग्रेस को महाराष्ट्र में 18 से 20 सीटों मिल सकती हैं। वहीं एनसीपी को 8 से 10 पर संतोष करना पड़ सकता है। खुद शरद पवार भी इस पर राजी होते दिख रहे हैं। सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि महाराष्ट्र में वही अकेली पार्टी है जिसका बंटवारा नहीं हुआ है। ऐसे में वह सबसे ज्यादा सीटों की प्रबल दावेदार है।
वहीं शिवसेना अपनी पिछली जीती 18 सीटों को कतई नहीं छोड़ना चाहती है। शरद पवार ने भी एक तरह से कांग्रेस के दावे की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह बड़ी पार्टी है और ज्यादा सीटें मांग सकती है। इन तीन दलों के अलावा महाविकास अघाड़ी की ओर से वंचित बहुजन अघाड़ी को दो सीटें दी जा सकती हैं। वहीं राजू शेट्टी के स्वाभिमान पक्ष को भी एक सीट मिल सकती है। उद्धव सेना के नेता संजय राउत ने भी समझौते पर मुहर लगने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपने देखा ही होगा कि मीटिंग से अघाड़ी के सारे नेता मुस्कुराते हुए निकले। आप इसका मतलब निकाल सकते हैं।