- एक बार फिर सडक़ पर उतरे ट्रक चालक, नेशनल हाइवे किया जाम, वाहनों की लगी कतार

एक बार फिर सडक़ पर उतरे ट्रक चालक, नेशनल हाइवे किया जाम, वाहनों की लगी कतार

  • - महाराष्ट्र, बिहार-छत्तीसगढ़ में हड़ताल का मप्र में असर


  • भोपाल । महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में ड्राइवर फिर हड़ताल पर चले गए हैं। मध्यप्रदेश में अभी हड़ताल तो नहीं है, लेकिन अन्य प्रदेशों में हड़ताल के कारण ड्राइवर ट्रक या अन्य वाहन लेकर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर पर ट्रक खड़े कर दिए हैं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, नई दिल्ली से जुड़े इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश में हड़ताल नहीं होने की बात कही है। अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया, हाल ही में किए राष्ट्र व्यापी आंदोलन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106 (1), (2) को वापस लो, पुराना कानून लागू करो को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। 

 

Hit and Run Law: एक बार फिर सड़क पर उतरे ट्रक चालक, नेशनल हाइवे किया जाम,  वाहनों की लगी कतार - Hit and Run Law Truck drivers once again took to the

अभी नया कानून लागू नहीं किया गया है। सरकार ने पुनर्विचार करने की बात कही है। चूंकि, सरकार अपना पक्ष रख चुकी है। ऐसे में अब हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए हड़ताल नहीं कर रहे हैं।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया, बिहार, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में जरूर हड़ताल हो रही है। इस कारण प्रदेश से ट्रक वहां नहीं जा रहे हैं। सेंधवा समेत बॉर्डर पर ड्राइवरों ने गाडिय़ां खड़ी कर दी है। प्रदेश से 30 से 40 हजार ट्रक माल लेकर दूसरे प्रदेशों में जाते हैं या फिर वहां से आते हैं।

Hit and Run Law: एक बार फिर सड़क पर उतरे ट्रक चालक, नेशनल हाइवे किया जाम,  वाहनों की लगी कतार - Hit and Run Law Truck drivers once again took to the

हड़ताल से बढ़ सकते हैं प्याज के रेट


मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र से प्याज समेत अन्य सामान आता है। यदि वहां हड़ताल लंबी चलती है तो प्याज के रेट में अंतर आएगा। अभी बाजार में खुले में 30 से 40 रुपए प्रतिकिलो तक प्याज मिल रही है। इसके दाम बढ़ सकते हैं।

Hit and Run Law: एक बार फिर सड़क पर उतरे ट्रक चालक, नेशनल हाइवे किया जाम,  वाहनों की लगी कतार - Hit and Run Law Truck drivers once again took to the

बैतूल से महाराष्ट्र नहीं जा रही बसें


हिट एंड रन कानून की वापसी के लिए चल रहे आंदोलन का बैतूल में भी असर पड़ा है। यहां महाराष्ट्र जाने वाली बसें महाराष्ट्र सीमा में प्रवेश नहीं कर पा रही है। बस से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। बस संचालकों ने बताया कि बैतूल से अमरावती, परतवाड़ा, नागपुर, चांदूर बाजार की ओर बसें जाती हैं। वहां संघ के आव्हान पर हड़ताल के चलते बैतूल और मुलताई से जाने वाली बसों को गंतव्य तक नहीं भेजा जा रहा है। कुछ बसों को भैंसदेही तो कुछ को गुदगांव और प्रभात पट्टन से ही वापस बुलवा लिया गया है। बैतूल से करीब 35 बसों का आवागमन महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में होता है। जिले की सीमा भी महाराष्ट्र से सटी हुई है। यात्री सुनील कनाथे ने बताया, वह अमरावती जाना चाहते थे, लेकिन बसें महाराष्ट्र बॉर्डर से ही लौट रही हैं। ऐसे में उन्हें अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी। पता नहीं अब यह हड़ताल कब खत्म होगी। बस ऑपरेटर का कहना है कि हड़ताल से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अगर हड़ताल लंबी खींचती है तो यह उनके लिए बेहद नुकसानदेह रहेगा।
Hit and Run Law: एक बार फिर सड़क पर उतरे ट्रक चालक, नेशनल हाइवे किया जाम,  वाहनों की लगी कतार - Hit and Run Law Truck drivers once again took to the

ये भी जानिए...........

- मुस्लिम वोटों के बिना भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती है:बदरुद्दीन अजमल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag