- सीएम को मंत्रिमंडल के सदस्य चुनने का अधिकार तक नहीं : पटवारी

सीएम को मंत्रिमंडल के सदस्य चुनने का अधिकार तक नहीं : पटवारी


भिंड । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है ‎‎कि सीएम को अपने मं‎त्रिमंडल के सदस्यों को चुनने का अ‎धिकार नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के सारे फैसले दिल्ली से ही होते हैं। पटवारी कल देर रात भिंड प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल के सदस्य चुनने तक का अधिकार नहीं है।

कैबिनेट विस्तार के बाद पटवारी ने रखी ये डिमांड, बताया हुआ बड़ा धोखा! - jitu  patwari made made this demand to cm mohan cabinet said that the state was  cheated a lot -

 

 मंत्रिमंडल में किसे कौन सा विभाग मिलेगा, इसकी भी सूची दिल्ली से बनकर आती है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ईवीएम पर शंका है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का मौका दिया गया है। अब पार्टी की जिम्मेदारी है कि भाजपा के वचनपत्र में जनता से जो-जो वादे किए गए, उन्हें पूरा कराया जाए।

ये भी जानिए...........

- कमलनाथ ने किया राम नाम पत्र का लेखन

कैबिनेट विस्तार के बाद पटवारी ने रखी ये डिमांड, बताया हुआ बड़ा धोखा! - jitu  patwari made made this demand to cm mohan cabinet said that the state was  cheated a lot -

जीतू पटवारी ने भाजपा पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के हर पद पर रहे हैं और कार्यकर्ताओं का दर्द समझते हैं। जब कोई प्रत्याशी चुनाव हार जाता है तो बूथ स्तर के कार्यकर्ता को अत्य‎‎धिक दर्द होता है। 

कैबिनेट विस्तार के बाद पटवारी ने रखी ये डिमांड, बताया हुआ बड़ा धोखा! - jitu  patwari made made this demand to cm mohan cabinet said that the state was  cheated a lot -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag