भिण्ड। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद ने तहसीलदार गोहद के प्रतिवेदन पर मृतक को चार लाख की आर्थिक की सहायता स्वीकृत की है। आवेदक अवधेश कुमार पुत्र रतनसिंह निवासी ग्राम माहो तहसील गोहद के पुत्र देवराज की 3 दिसम्बर 2021 को झोपडी में आग लगने से जलकर घायल हो जाने पर जयरोग्य हॉस्पीटल ग्वालियर में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर आरबीसी 6 (4) संशोधित की कण्डिका (पांच) के तहत 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।