भितरवार - एमपीआरडीसी के तहत निर्माणाधीन सड़क देवरी कांछा तिराहे से रानीघाटी एवं रानीघाटी से मोहना तक बनाये जा रहे 30 किलोमीटर लंबी सड़क में एमपीआरडीसी के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री डॉ चंद्रकुमार (सी के शर्मा ) के द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , लोक निर्माण विभाग , एमपीआरडीसी भोपाल , संभागायुक्त , कलेक्टर ग्वालियर , संभागीय प्रबंधक से की गई है । बता दे कि 96 करोड़ की राशि से बनाई जा रही देवरी कांछा तिराहे से रानीघाटी रोड लगभग 11 किलोमीटर , रानीघाटी से मोहना 19 किलोमीटर एवं भितरवार से करेरा रोड भी इसी टेंडर में शामिल है उक्त सड़क निर्माण व नाला निर्माणाधीन है जिसमे शासन की मांग के अनुरूप कार्य नही हो रहा है जो डीपीआर व स्टीमेट बना है वह शासन की मंशा अनुरूप है लेकिन निर्माणाधीन सड़क व नाला में लगाये जा
रहे मटेरियल सीमेंट , गिट्टी ,सरिया व हाई मोरम घटिया प्रकार का है सड़क अत्यंत गुणवत्ता हीन है गौरतलब है कि उक्त रोड पर भारी वाहनों का आवागमन अत्यधिक रहता है वहीं स्टीमेट के अनुसार सड़क भी ऊंचाई भी कई जगह प्रतीत होती है तो वहीं कुछ समय मे ही सड़क व नाला उखड़ने लगे तो अतिश्योक्ति नही होगी । वहीं सरकार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है लेकिन एमपीआरडीसी के द्वारा ये निर्माण कार्य पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण नहीं है जिसमे कमियां ही कमियां है दिए गए पत्र में भाजपा जिला मंत्री सी के शर्मा ने अनुरोध किया है कि निर्माणाधीन कार्य मे सुधार करा कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं और वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराकर निर्माण एजेंसी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जावे और सरकार की राशि का सदुपयोग होकर जनहित में रहेगा ।और इस मामले को तुरंत ही संज्ञान में लेकर जांच टीम गठित करें ।
भाजपा जिला मंत्री सी के शर्मा ने बताया कि अनुभाग के चिटोली गांव में जहां से एमपीआरडीसी का यह सड़क निर्माण कार्य हो रहा है उसी जगह बीच मे ही पड़ने वाले गांव के ही सड़क मार्ग पर बनाये गए सड़क की गुणवत्ता व घटिया निर्माण सड़क की ऊँचाई नीचाई को देखा जा सकता है जिसकी वजह से सड़क पर जगह जगह पानी भर रहा है । और रहवासियों को और आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।