- आबंटित भूमि पर उद्योग स्थापना नहीं करने वाली औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध नियमानुसार की जाएगी कार्यवाही-कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

आबंटित भूमि पर उद्योग स्थापना नहीं करने वाली औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध नियमानुसार की जाएगी कार्यवाही-कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन


कोरबा /छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णुदेव सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने में जुट है। जहां कहीं कोई कमी होगी, उसे दूर करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। अब प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि आबंटित भूमि पर उद्योग स्थापना नहीं करने वाली औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
       

 

 छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के मंत्री लखनलाल देवांगन ने नया रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय कार्याें की समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारियों को राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में इकाईयों के लिए आबंटित भूमि पर उद्योग स्थापना नहीं करने वाली इकाईयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
       

ये भी जानिए...........

- दिल्ली जीएसटी के दूसरे संशोधन विधेयक को एलजी ने दी मंजूरी

इस बैठक में सूक्ष्म, लघु मध्यम एवं वृह्द उद्योगों की विकास, औद्योगिक नीति के अंतर्गत उद्योगों को राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहायता, सार्वजनिक उपक्रमों के कार्य सहित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड, सीएसआईडीसी, पंजीयक फर्म व संस्थाओं की गतिविधि एवं वाष्पयंत्र कार्यों सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सही समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag