ग्वालियर / थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया। जनकपुरी गोलपहाड़िया स्थित मॉ सरस्वती कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र पर. आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एलआईसी के एसडीएम खलील अहमद थे। अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने की। जबकि कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी श्रीवास्तव एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि अहमद ने कहा कि आज युवा एक नई मंजिल की तलाश में संघर्षरत है।
इस आपाधापी भरे जीवन से निकलने का मार्ग नहीं मिल रहा है। नित्य नई चुनौतियों का सामना करने में युवा अपने को निर्बल समझता है। सफलता प्राप्त करने की चुनौती में वह अपनों से दूर होता जा रहा है। ऐसे में स्वामी विवेकानंद का सफलता का मंत्र उनके जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल सकता है। क्योंकि स्वामीजी के संकल्प जीवन को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. पाण्डेय ने कहा कि विवेकानंद कहते थे कि युवा वह होता है जो बिना अतीत की चिंता किए अपने भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में काम करता है। हर इंसान को कभी न कभी अकेले ही शुरुआत करनी होती है। इसलिए किसी भी काम को करने से घबराना नहीं चाहिए। यदि आपकी नीयत साफ, इरादे स्पष्ट और हौंसले बुलंद हैं तो आपके साथ अपने आप ही लोग जुड़ने लगते हैं। युवा जब ठान लेता है तो कुछ भी कर सकता है। इस दौरान अतिथियों ने तीन महीने का निःशुल्क कंम्प्यूटर कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। जबकि आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट कर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। संचालन भूपेंद्र कांत ने तथा फाउंडेशन के संस्थापक अनिल कांत ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यअतिथि का जन्मदिन मनाकर उनके सुखद जीवन की कामना की गई।