- टी20 विश्वकप में अहम भूमिका निभा सकते हैं शिवम : सबा करीम

टी20 विश्वकप में अहम भूमिका निभा सकते हैं शिवम : सबा करीम


नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम के अनुसार ऑलराउंडर शिवम दुबे अब लंबे समय तक खेलेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ही टी20 में शिवम ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। सबा करीम के अनुसार शिवम को हार्दिक पंड्या की तरह तैयार किया जा रहा है। टीम प्रबंधन के पास उनके लिए अहम भूमिका है। जून में होने वाले टी20 विश्वकप में वह अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

इस बार लंबा खेलने वाले हैं शिवम, रोहित-द्रविड़ जल्दी नहीं छोड़ेंगे, वर्ल्ड  कप तक तो बिलकुल नहीं...' - Shivam dube will play longer this time says saba  karim as india beats ...

ये भी जानिए...........

इस बार लंबा खेलने वाले हैं शिवम, रोहित-द्रविड़ जल्दी नहीं छोड़ेंगे, वर्ल्ड  कप तक तो बिलकुल नहीं...' - Shivam dube will play longer this time says saba  karim as india beats ...

- प्रतिभाशाली होने के बाद भी टीम में टिक नहीं पाये रायुडू

पूर्व विकेटकीपर सबा ने कहा, ‘आप सिर्फ उनके रन को मत देखिए। आप यह देखिए कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े शॉट लगाए।सबसे बड़ी बात यह कि उन्हें जो भूमिका दी गयी उसे उन्होंने बखूबी निभाया। यह वही भूमिका है, जो पंड्या निभाते रहे हैं। इसी साल जून में विश्व कप होना है और भारतीय टीम प्रबंधन शिवम को उसी के अनुसार तैयार कर रहा है। इस बार कप्तान रोहित शर्मा ओर कोच राहुल द्रविड़ शिवम को पूरा अवसर देंगे। वे उसे अभी बाहर नहीं रखेंगे। ’सबा ने यह भी कहा कि टी20 विश्वकप को देखते हुए शिवम टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। शिवम ने 95 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी की और अर्धशतक लगाकर संकेत दिये कि वह अच्छी लय में हैं। 
इस बार लंबा खेलने वाले हैं शिवम, रोहित-द्रविड़ जल्दी नहीं छोड़ेंगे, वर्ल्ड  कप तक तो बिलकुल नहीं...' - Shivam dube will play longer this time says saba  karim as india beats ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag