-
चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न देने पर राजनेताओं ने जाहिर की खुशी
-सोनिया गांधी ने फैसले का किया स्वागत
नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया हैं। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
इस लेकर कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुशी जाहिर कर कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करती हैं। वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से पूछा गया, कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेता पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न नहीं दिया? इसके जवाब में चौधरी ने कहा, अरे! तब क्या हुआ, किसी ने दिया है। ये मोदी सरकार का फैसला है। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, बहुत बधाई। चौधरी चरण सिंह जी के लिए खुश हैं। हम बहुत खुश हैं। वहीं, रालोद नेता जयंत चौधरी के बीजेपी से गठबंधन पर सपा नेता ने कहा कि अभी जयंत से कोई बात नहीं हुई है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लिखा, वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया है, उसका स्वागत है, लेकिन मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। बाबा साहेब डॉ.अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।
देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई। चौधरी साहब जीवनपर्यंत लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति समर्पित रहे और उन्होंने आपातकाल का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने अपने निर्णयों से पूरे देश को यह बताया कि किसान का बेटा देश के भरण-पोषण से लेकर नीतिगत निर्णय भी ले सकता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!