शिमला हिमाचल प्रदेश यूनीवर्सिटी (एचपीयू) 2022 और 2023 में हुई परीक्षाओं के लंबित परीक्षा परिणाम एक महीने में घोषित करेगा। परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए सोमवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो श्याम लाल कौशल ने संबंधित शाखाओं के सहायक और उप कुलसचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में यूनीवर्सिटी के ऑनलाइन सिस्टम के प्रोजेक्ट ईआरपी के अधिकारी भी शामिल थे। परीक्षा नियंत्रक ने मूल्यांकन और पुर्न मूल्यांकन शाखाओं, विभिन्न कोर्स की परीक्षा शाखाओं के अधिकारियों से लंबित परीक्षा परिणामों की जानकारी ली और परिणाम तैयार करने में पेश आ रही समस्याओं को जाना। उन्होंने ईआरपी प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अधिकारियों को यूनीवर्सिटी की शाखाओं के अधिकारियों के साथ मिलकर हर हाल में एक महीने के भीतर सभी लंबित यूजी, पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के परिणाम तैयार कर घोषित करने की समय सीमा दी। करीब एक घंटा तक चली इस बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि हर शाखा समय से परीक्षा परिणाम घोषित करना सुनिश्चित करे। पिछले रुके हुए परिणाम घोषित किए जाने पर ही यूनीवर्सिटी 28 मार्च से होने वाली परीक्षाओं के परिणाम समय से घोषित कर सकेगा इसलिए पिछले परिणाम को घोषित करना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन नतीजों को तैयार करने के लिए कर्मचारी चाहे ओवरटाइम करें जो भी सुविधा चाहिए उन्हें हर तरह से प्रशासन सहयोग करेगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो श्याम लाल कौशल ने कहा कि अधिकारियों ने तय की गई समय सीमा के भीतर नतीजे घोषित करने के लिए हर संभव प्रयास करने की हामी भरी है।