Madhya Pradesh News: दतिया में कांग्रेस जन आक्रोश रैली के दौरान फायरिंग की घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुंदरपुरा निवासी शिकायतकर्ता रोहित गुर्जर ने बताया कि रैली के दौरान विवाद हुआ था जो शाम को फायरिंग में बदल गया। पुलिस ने लाइसेंसी राइफल जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दतिया में कांग्रेस रैली के दौरान फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार को उस समय हुई जब कांग्रेस जन आक्रोश रैली किला चौक से पुरानी कचहरी जा रही थी। रैली में डीजे पर दिए जा रहे भाषण को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई, जो बाद में फायरिंग में बदल गई।
सुंदरपुरा निवासी रोहित गुर्जर ने पुलिस को बताया कि वह और उसका चचेरा भाई परवेंद्र गुर्जर रैली में शामिल होने गए थे। सीता सागर के पास से गुजरते समय उन्होंने रैली में बज रहे डीजे पर कांग्रेस के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रामू गुर्जर और उसके साथी सचिन गुर्जर द्वारा दिए जा रहे भाषणों पर आपत्ति जताई। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने शांत करा दिया।
यहाँ भी पढ़िए Jabalpur News: शटर में फंसा था लंबा अजगर, दुम पकड़कर झूल गया शख्स, विशेषज्ञों की मदद से किया गया रेस्क्यू
बीच बाजार में दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलीं
शाम करीब साढ़े चार बजे रोहित और परवेंद्र हिंदुजा मॉल के पास खड़े थे। तभी रामू, सचिन, पवन मुदगल और तीन अन्य लोग कार में सवार होकर वहां आए और उनसे फिर झगड़ा करने लगे। इस दौरान सचिन ने कार के अंदर से रोहित पर गोली चला दी। गोली रोहित को तो नहीं लगी, लेकिन कार का शीशा टूट गया। इससे कांच के टुकड़े रोहित की दाहिनी आंख के पास जा घुसे। रोहित और परवेंद्र जान बचाने के लिए भागे तो सचिन ने कार से उतरकर दोबारा फायरिंग की।
लाइसेंसी राइफल जब्त
सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मियों ने सचिन के हाथ से हथियार छीन लिया। उसकी लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली गई है। पुलिस ने तुरंत सचिन और रामू को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी मुदगल को शुक्रवार को पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि घटना में प्रयुक्त 315 बोर की राइफल आरोपी सचिन गुर्जर के चाचा भरत सिंह के नाम पर लाइसेंसी है। पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
सीसीटीवी फुटेज से असली मामला सामने आया
एडीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि घटना के दौरान लाइसेंसी राइफल से दो गोलियां चलीं। शुरुआत में रामू और सचिन ने दावा किया था कि उन पर हमला हुआ, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से यह बात झूठी साबित हुई। पुलिस का कहना है कि रामू द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं कि उन पर हमला हुआ।