- Bhopal News:  स्वच्छता एवं बीमारियों की रोकथाम हेतु जन जागरण हेतु जोन 14 में हुआ विशेष अभियान

Bhopal News:  स्वच्छता एवं बीमारियों की रोकथाम हेतु जन जागरण हेतु जोन 14 में हुआ विशेष अभियान

किचिन टू कम्पोस्ट अभियान के तहत भी नागरिकों को दी जानकारी
घर-घर जाकर की डेंगू लार्वा की जांच, स्पॉट फाईन भी वसूला

Bhopal News:  महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश पर माह अगस्त हेतु निर्धारित केलेंडर अनुसार स्वच्छता एवं जन जागरूकता संबंधी कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाये जा रहे हैं साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाओ हेतु जन जागरूकता व डेंगू लार्वा की जांच का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्रमांक 14 के अमले ने अपने अधीनस्थ वार्ड क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया और डेंगू लार्वा की जांच में लार्वा पाये जाने पर 100 रूपये का स्पॉट फाईन भी वसूला। निगम अमले ने संपत्ति विरूपण के विरूद्ध भी कार्यवाही की। 

म प्र में दवाइयों में हो रहा भ्रष्टाचार 

महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश एवं निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के आदेश पर निगम के जोन क्रमांक 14 के अमले ने वार्ड क्रमांक 56, 57 के साकेत नगर, शक्ति नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर पानी की टंकियों सहित अन्य पात्रों, कूलर, टायर आदि में डेंगू लार्वा की जांच की और डेगू लार्वा पाये जाने पर 100 रूपये का स्पॉट फाईन वसूला एवं रसायनों के माध्यम से डेंगू लार्वा नष्ट करने की कार्यवाही की साथ ही नागरिकों को मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी एवं समझाइश भी दी तथा कचरा कलेक्शन वाहनों के पीए सिस्टम के माध्यम से जिंगल बजाकर मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु संदेश भी दिए। 

यहाँ भी पढ़िए Madhya Pradesh News: दतिया में कांग्रेस जन आक्रोश रैली फायरिंग मामले में 3 गिरफ्तार, लाइसेंसी राइफल जब्त, CCTV से खुले 'राज'


निगम अमले ने महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा अगस्त माह हेतु निर्धारित केलेंडर के अनुसार किचिन टू वेस्ट एवं वर्मी टू वेस्ट अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 56, 57, 60 एवं 61 की विभिन्न कालोनियों एवं रहवासी क्षेत्रों में रहवासी संघों के साथ होम कम्पोस्टिंग/वर्मी कम्पोस्टिंग तैयार करने की तकनीक के संबंध में जानकारी दी गई तथा उपरोक्त क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई भी कराई गई। 

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।                             

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने वार्ड क्रमांक 60 के न्यू फोर्ट मंदिर रोड एवं वार्ड 61 के अवधपुरी क्षेत्र से अवैध बैनर, पोस्टर आदि हटाये।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag