एसएमएस व्हाट्सएप और ईमेल से होगी तामीली
Bhopal News: मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है. जहां पर अदालत और पुलिस के समन, जमानती वारंट,गिरफ्तारी वारंट इत्यादि की तामीली एसएमएस व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए की जाएगी.पुलिस और अदालत द्वारा भेजे गए समन और वारंट को कानूनी दर्जा मिलने जा रहा है..
मध्य प्रदेश सरकार ने नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत बनाए गए नियमों पर अपनी मंजूरी दे दी है.जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. अभी 10 जिलों में इसका प्रयोगिक परीक्षण शुरू किया गया है. प्रारंभिक तौर पर अभी 63 इकाइयां गठित की गई थी. जो इसका परीक्षण कर रही थी. एनआईसी और सीआईसी के अधिकारियों के साथ मध्य प्रदेश पुलिस की अभी तक लगभग 40 से अधिक बैठक हो चुकी है.
बीएनएसएस की धारा 64 के अंतर्गत समन और वारंट जारी करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा. मध्य प्रदेश के अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, दतिया के बाद अब 6 जिलों में और इसका ट्रायल चल रहा है. जैसे ही अधिसूचना जारी होगी. संपूर्ण मध्य प्रदेश में इसे लागू कर दिया जाएगा.
यहाँ भी पढ़िए Madhya Pradesh News: पानी भरते समय करंट लगने से युवक की मौत, मंदिर के कुएं से पीने का पानी भरते समय हुआ हादसा
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
पुलिस का कहना है, कि अब पुलिसकर्मी समन और वारंट की तामीळी के लिए अपराधियों और गवाहों के घरों और कार्यालय में नहीं जाएंगे. उन्हें व्हाट्सएप, एसएमएस और ईमेल के जरिए तामीली कराई जाएगी. अब कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह पाएगा, कि उसे जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. जो पुलिसकर्मी अभी इस काम में लगे हुए हैं.उन्हें इससे निजात मिलेगी. न्यायालयों के फैसले भी जल्दी होंगे. अभी घरों में पुलिस जाती थी. अब पुलिस नहीं जाएगी.इससे नागरिकों का सम्मान भी बढ़ेगा.