MP News: चीतल का शिकार करने वाले आठ शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खाने के लिए चीतल का शिकार किया था।
जिला न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चीतल का शिकार करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि इन लोगों ने नेशनल पार्क के पाटौर रेंज के अंतर्गत बड़का पटेरा हार में चीतल का शिकार किया था। आरोपी जब मांस पका रहे थे तभी विभागीय टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि मुखबिर से चीतल के शिकार की सूचना मिलने पर टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। रेंज अधिकारी पाटौर और मानपुर बफर की संयुक्त टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से लखनौती और कुठुलिया गांव में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान शिवकुमार पिता प्रेमलाल पनिका (32 वर्ष), शिग्रलाल पिता विनोद बैगा (22 वर्ष), अजय पिता आनंदलाल पनिका (20 वर्ष), राम दिनेश पिता रामरतन पनिका (47 वर्ष) सभी निवासी ग्राम कुठुलिया तथा रामाधार पिता मोहन सिंह (46 वर्ष), राजू पिता लालमन सिंह (30 वर्ष), महेंद्र पिता श्यामलाल सिंह (26 वर्ष) निवासी लखनौती तथा लक्ष्मी पिता रामफल सिंह (50 वर्ष) निवासी लखनौती को पके हुए चीतल के मांस के साथ पकड़ा गया। सभी आरोपियों ने खाने के उद्देश्य से चीतल का शिकार करना स्वीकार किया है। कार्रवाई के बाद जिला न्यायालय के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।