- Jabalpur News: स्मार्ट सिटी कांन्टेस्ट में अर्बन फॉरेस्ट का प्रेजेंटेशन नहीं

Jabalpur News: स्मार्ट सिटी कांन्टेस्ट में अर्बन फॉरेस्ट का प्रेजेंटेशन नहीं

जबलपुर स्मार्ट सिटी अवार्ड में इस वर्ष भी पिछडने की आशंका


Jabalpur News: टेलीकॉम भूमि सहित अन्य के कुल 2256 एकड भूमि पर निर्मित अर्बन फॉरेस्ट का प्रेजेंटेशन इंडिया स्मार्ट सिटीज कांन्टेस्ट में नहीं हुआ है| नतीजा यह हुआ कि पिछले वर्ष जबलपुर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड से वंचित रहा है, इस वर्ष भी यही आशंका है|  इस वर्ष के कांन्टेस्ट की प्रक्रिया अभी जारी है| 

यह भी पढ़िए Politics News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मतदान में तेजी आ गई है।
1 हजार वर्ग किमी में ऑक्सीजन स्तर बढाया ......................
टेलीकॉम फैक्ट्री भूमि, डुमना तथा मदनमहल पहाडियों के इस अर्बन फॉरेस्ट ने लगभग 1 हजार वर्ग किमी में ऑक्सीजन रेशो बढाया है, इस कारण जबलपुर को पर्यावरण श्रेणी का पुरस्कार मिलना चाहिए, इस दिशा में जबलपुर स्मार्ट सिटी सीईओ को कार्य करना चाहिए| 

PM ने मांफी क्यों मांगी- राहुल गांधी


टेलीकॉम भूमि ग्रीन बेल्ट में शामिल कर अर्बन फॉरेस्ट बचाए ...............
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने मंत्री राकेश सिंह द्वारा टेलीकॉम भूमि जनहित  में उपयोग में लाने के जारी निर्देश का स्वागत कर बताया कि टेलीकॉम फैक्ट्री भूमि मास्टर प्लान के ग्रीन बेल्ट में घोषित कर वहां के 20 हजार पेड का अर्बन फॉरेस्ट बचाकर इकोलॉजी पार्क करने में सही जनहित है| किन्तु पिछले साढे तीन वर्षो से न तो मास्टर प्लान की घोषणा हुई, न ही टेलीकॉम भूमि को ग्रीन बेल्ट में शामिल करने की कार्रवाई हुई है| 

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
डॉ. पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव, एड. वेदप्रकाश अधौलिया, डीआर लखेरा, सुशीला कनौजिया, एड बृजेश साहू, उमा दाहिया, राममिलन शर्मा आदि ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा टेलीकॉम फैक्ट्री की जमीन का जनहित में उपयोग किए जाने के निर्देशों का स्वागत किया| 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag