- MP News: सोयाबीन और मक्के की फसलों की खरीदी सुनिश्चित करने की मांग किसान खेत मजदूर संगठन ने सौंपा ज्ञापन

MP News: सोयाबीन और मक्के की फसलों की खरीदी सुनिश्चित करने की मांग किसान खेत मजदूर संगठन ने सौंपा ज्ञापन

MP News: किसान खेत मजदूर संगठन ने मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सोयाबीन और मक्का की क्रमश: 6000 रुपए और 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी सुनिश्चित करने तथा नारायणपुरा शक्कर कारखाना को पुन: चालू कराने की मांग की।

संगठन के अनुसार जिले में चल रही लगातार बारिश अतिवृष्टि  के कारण जिले के कई गांव में पीपरोदा, बारोद की फसलें खराब हो रही हैं। ऐसे में कर्ज लेकर खरीफ की फसल की जो बोनी की गई थी अत: खराब फसलों को देखते हुए किसान संकट में है। ज्ञापन में संगठन ने मांग की कि खराब फसलों का पटवारी द्वारा उचित समय सीमा के अंतर्गत उचित सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा व बीमा राहत के रूप में अभिलंब प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़िए Manipur News: मणिपुर में हिंसा के चलते इंटरनेट बैन  छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त झड़प

साथ ही इस वर्ष सोयाबीन और मक्का का मंडी भाव निरंतर नीचे जा रहा है इसे रोका जाये। सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंअल रखा गया है और मक्का का समर्थन मूल्य 2225 प्रति क्विंटल रखा गया है जो कि लागत और फसल बर्बादी को देखते हुये बहुत ही कम है। प्राकृतिक प्रतिकूलताओं के कारण किसानों की फसल लगातार बर्बाद हो रही हैं। ऐसे में किसानों के लिए अन्य विकल्प उपलब्ध कराना जरूरी हो गया है।

क्या बृजभूषण शरण सिंह रोक पाएंगे विनेश फोगाट को

ज्ञापन में कहा गया कि जिले की राघौगढ़ तहसील में शक्कर कारखाना बंद पड़ाा हुआ है। जिसे चालू करने किसानों के हित के लिए जरूरी हो गया है। आज कारखाना चालू होता तो ये मुश्किलें किसानों के सामने नही होती। लेकिन किसानों की लगातार मांग के बाबजूद शासन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

 किसान प्रदेश भर में मांग करते हैं कि सोयाबीन पर 1108 और मक्का पर 275 का बोनस मध्यप्रदेश सरकार किसानों को क्षतिपूर्ति स्वरूप प्रदान कर, सोयाबीन का भाव 6000 और मक्का का भाव 2500 प्रति क्विंटल किया जाये। आगामी किसानों की इन मांगों को लेकर 23 सितम्बर 24 को दिल्ली में किसान महापंचायत रहेगी जिले के सभी किसान की शामिल होने अपील की है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag