- मथुरा रेल हादसे के पीछे आतंकी साजिश का शक, एटीएस और सुरक्षा एजेंसियां ​​कर रही जांच

मथुरा रेल हादसे के पीछे आतंकी साजिश का शक, एटीएस और सुरक्षा एजेंसियां ​​कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पिछले बुधवार को एक मालगाड़ी का बड़ा हादसा हो गया। इसके 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। अब रेलवे सूत्रों ने इस मामले में आतंकी साजिश की आशंका जताई है। मथुरा के पास मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए और कई डिब्बे आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए।

 

रात में हुए इस हादसे की वजह से मथुरा पलवल रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। अब रेलवे सूत्रों ने इस घटना को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। मथुरा रेल हादसे के पीछे आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है। आइए जानते हैं इस मामले में क्या अपडेट सामने आए हैं। 

कैसे हुआ हादसा?

बुधवार रात 8 बजे मथुरा के वृंदावन रोड स्टेशन और आझई के बीच एक मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ। अब रेलवे सूत्रों ने कहा है कि मथुरा में जिस तरह से मालगाड़ी पटरी से उतरी है उसके पीछे कोई साजिश हो सकती है। आतंकी संगठन हो सकता है- रेलवे सूत्र रेलवे को शक है कि इस घटना के पीछे आतंकी संगठन हो सकता है। गुरुवार को एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी घटना में आतंकी कनेक्शन की तलाश में घटनास्थल का दौरा किया। रेलवे की ओर से सभी सुरक्षा एजेंसियों को इस हादसे की हर एंगल से जांच करने को कहा गया है।

उत्तराखंड में ट्रैक पर रखा लोहे का पोल

दूसरी ओर, उत्तराखंड के बिलासपुर रोड और रुद्रपुर सिटी के बीच लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। 18 सितंबर की रात को ट्रेन संख्या 12091 बिलासपुर रोड से रुद्रपुर जा रही थी। रात के करीब 10 बज रहे थे। ट्रेन अपनी गति से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान लोको पायलट ने ट्रैक पर कुछ रखा हुआ देखा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रैक पर 6 मीटर लंबा लोहे का पोल मिला है। इस मामले में जीआरपी ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। (रिपोर्ट: अनामिका गौड़)

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag