- मंत्री जी लंच के लिए स्कूल गए तो सब्जी की बाल्टी में चम्मच से आलू खोजते रहे; मिड-डे मील की गुणवत्ता पर उठे सवाल

मंत्री जी लंच के लिए स्कूल गए तो सब्जी की बाल्टी में चम्मच से आलू खोजते रहे; मिड-डे मील की गुणवत्ता पर उठे सवाल

मंत्री जी को थाली परोसी गई। उनके सामने आलू की सब्जी की एक बाल्टी भी रखी गई। जैसे ही मंत्री जी ने आलू की सब्जी की बाल्टी में चम्मच डालकर आलू निकालने की कोशिश की तो उन्हें बाल्टी में आलू नहीं दिखे। मंत्री जी बार-बार कोशिश करते रहे, लेकिन आलू की सब्जी में आलू नहीं मिले।

मिड डे मील: मंत्री जी स्कूली बच्चों के साथ मिड डे मील खाने बैठ गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने सब्जी की बाल्टी में आलू निकालने के लिए चम्मच घुमाया तो चम्मच बिना आलू निकाले ही वापस आ गया। मंत्री जी आलू की बाल्टी से आलू निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद मंत्री जी चुपचाप खाना खाने लगे। हालांकि उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर मौके पर ही जिला पंचायत सीईओ को निर्देश भी दिए।

दरअसल, मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बारिश से हुए जलभराव का जायजा लेने डीआरपी लाइन पहुंचे थे। यहां ऊर्जा मंत्री पीएम श्री स्कूल पहुंचे। जब मंत्री जी स्कूल पहुंचे तो बच्चों को मिड डे मील परोसा जा रहा था। यह देख मंत्री जी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खाना खाने बैठ गए।

सब्जी में कहीं भी आलू नहीं दिखे

मंत्री जी को थाली परोसी गई। उनके सामने आलू की सब्जी की एक बाल्टी भी रखी गई। जैसे ही मंत्री जी ने सब्जी की बाल्टी में चम्मच डालकर आलू निकालने की कोशिश की तो उन्हें बाल्टी में कहीं भी आलू नहीं दिखे। मंत्री जी बार-बार कोशिश करते रहे, लेकिन आलू की सब्जी में आलू नहीं मिले। इसके बाद मंत्री जी ने रोटी ली और खाना शुरू कर दिया।

इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार को भी फोन करवाया। खाना खाते समय ऊर्जा मंत्री ने जिला पंचायत सीईओ को बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए और फिर ऊर्जा मंत्री वहां से चले गए।

मीडिया के सामने कुछ नहीं बोले

इस मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया के कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा, लेकिन जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने आजतक से फोन पर बातचीत में स्वीकार किया कि ऊर्जा मंत्री शहर के डीआरपी लाइन स्थित पीएम श्री स्कूल पहुंचे थे और यहां उन्होंने फोन करके मिड-डे मील की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।

सीईओ ने जांच के लिए टीम गठित की

सीईओ विवेक कुमार ने बताया कि उनकी दो बार मंत्री से बात हुई है। मंत्री ने दाल की गुणवत्ता सुधारने की बात कही है। सीईओ ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की है। यह टीम स्कूल पहुंचकर मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच करेगी और गुरुवार को हुई घटना की पूरी जानकारी भी जुटाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag