- Indore News : आईटीआई तलाश रहा दस हजार नौकरियों के लिए योग्य उम्मीदवार

Indore News : आईटीआई तलाश रहा दस हजार नौकरियों के लिए योग्य उम्मीदवार

Indore News: प्रदेश की विभिन्न कंपनियों और उद्योगो की और से आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) इन्दौर को अपने यहां नौकरी के लिए 10 हजार योग्य उम्मीदवार तलाशने को कहा गया है। इसके लिए आईटीआई ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

इंदौर के साथ ही पूरे प्रदेश से युवाओं को इन नौकरियों के लिए बुलाया जाएगा। पीथमपुर, इंदौर और देवास में स्थित इन उद्योगों को जल्द कर्मचारियों की भर्ती करना है। संभागीय आईटीआई नंदानगर इन्दौर से प्राप्त जानकारी अनुसार अधिकांश खाली नौकरियां कपड़ा उद्योग में हैं।कपड़ा उद्योग के बाद ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में कर्मचारियों की सर्वाधिक मांग है। आईटीआई द्वारा अर्ध-कुशल और कुशल श्रेणियों में केंद्रित इन नौकरियों के लिए युवाओं को तलाशा जा रहा है। 

असंगठित श्रमिक योजना क्या लागू होगी 

आईटीआई इंदौर संभाग में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी मीना लोहिया के अनुसार हमें कुशल और अर्ध-कुशल श्रेणियों में 10,476 कार्यबल पदों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। कपड़ा और परिधान उद्योग में कई नई कंपनियां आ रही हैं। इन कंपनियों से हमें लगभग सभी नौकरी प्रोफाइल हेतु अवसर आ रहे हैं। 

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

हम न केवल अपने क्षेत्र से बल्कि पूरे राज्य के अन्य केंद्रों से भी इन आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु छात्रों का चयन करने का काम कर रहे हैं। कर्मचारियों की इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संस्थान सितंबर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू करने पर विचार कर रहा है। संभागीय आईटीआई नंदानगर से प्राप्त होने अनुसार पीथमपुर, देवास, धार, इंदौर और क्षेत्र के अन्य औद्योगिक केंद्रों  तथा यहां स्थित कंपनियों की मांग में सबसे अधिक मांग वाली नौकरी मशीनिस्ट, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, कार पेंटर, मोटर मैकेनिक और डीजल मैकेनिक की है।
        

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag