Chattarpur News: एनसीईआरटी की कक्षा 3 की किताब में बच्चों को लव जिहाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है। पर्यावरण पुस्तक पर एक अभिभावक डॉ. राघव पाठक नाम के व्यक्ति का आरोप है की तीसरी क्लास की एक किताब में लव जिहाद के लिए प्रेरित करने वाली बात है।
उनका कहना है कि पर्यावरण विषय की किताब में चिट्ठी आई है नाम के चैप्टर में रीमा नाम की लड़की अहमद को छुट्टियों में अगरताल आने का निमंत्रण देती है और अंत में लिखती है आपकी रीना। पाठक ने खजुराहो एसडीओपी को लिखित में एक शिकायती आवेदन देते हुए आपत्ति दर्ज कराई है।
मामले में खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा का कहना है कि डॉ राघव पाठक के द्वारा एनसीईआरटी की पर्यावरण की पुस्तक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत आवेदन दिया है। मामला पाठ्य पुस्तक से जुड़ा हुआ है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को यह आवेदन भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ही होगी।राघव पाठक का कहना है कि उनकी बेटी कक्षा तीसरी में पढ़ती है। एनसीईआरटी की पर्यावरण पुस्तक की पेज नंबर 17 पर रीना नाम की लड़की अहमद नाम के लड़के को एक पत्र लिखती है और पत्र के अंत में वह लिखती है कि आपकी रीना।
यह भी पढ़िए
Gwalior News: मुट्ठी ने खोला आत्महत्या का राज
उन्होंने कहा, मुझे इस पर घोर अपत्ति है। एक हिंदू लड़की एक मुस्लिम लड़के को पत्र लिख रही है और अंत में वह अपने आप को उसका बताती है इससे साफ जाहिर है कि छोटे बच्चों के मन में लव जिहाद के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। आने वाले समय में लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ेंगीं।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
पाठक कहते हैं कि एक और सरकार लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बना रही है दूसरी ओर एनसीईआरटी की यह किताब लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि कहानी में पात्रों के नाम बदले जाएं या फिर वह कहानी किताब से हटा दी जाए। उन्होंने कहा, मैं भी एक पिता हूं और मेरी बेटी इस किताब को पढ़ रही है मैं नहीं चाहता कि उसके मन में किसी भी तरह के कोई गलत भाव पैदा हो।