संबल योजना का लाभ मिलने के नाम पर फ़ोन और मैसेज कर जमा कराया पैसा
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर सायबर ठागोरों ने कई ग्रामीणो से हजारों की रकम ऐंठ ली। जालसाज़ों ने गांव वालों को संबल योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें फोन और मैसेज कर 2 से 10 हज़ार तक की रकम देने की मांग की थी। भोले-भाले गांव वाले इस जाल में फंस गए और कई लोगों ने हजारों रुपए भेज भी दिए।
जानकारी के अनुसार अज्ञात ठगों ने भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम और फोटो की फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद ठग द्वारा बीती कुछ दिनों में कलेक्टर की फर्जी आईडी से फंदा और बैरसिया जनपद क्षेत्र के लोगों को कॉल के साथ मैसेज किए जा रहे हैं। फ़ोन और मैसेज में अज्ञात आरोपी द्वारा खुद को कलेक्टर बताते हुए संबल योजना की राशि डालने के नाम पर 3 हजार से 10 हजार रुपए तक की रकम मांगी गई। मैसेज में कलेक्टर की फोटो लगी है।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
इसलिए लोग ठग के झांसे में आ गए और करीब दर्जन भर से अधिक लोगों ने सही में कलेक्टर मानकर रुपए भेज दिए। इसके बाद इसकी जानकारी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के पास पहुंची।कलेक्टर ने कहा पात्र हितग्राहियों को संबल समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह फर्जी आईडी है। कोई भी मेरे नाम से रुपयों की मांग करता है तो तत्काल शिकायत करें। रुपए कतई न दें। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच आगे की जांच में जुट गई है।