- लखनऊ में चार लेन की आउटर रिंग रोड बनाएगी योगी सरकार, 139 करोड़ से ज्यादा की है पूरी परियोजना

लखनऊ में चार लेन की आउटर रिंग रोड बनाएगी योगी सरकार, 139 करोड़ से ज्यादा की है पूरी परियोजना

लखनऊ में रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) तक 14.28 किलोमीटर क्षेत्र की सड़क को फोर लेन बनाया जाएगा। वहीं आईआईएम से आउटर रिंग रोड पर स्थित रैथा अंडरपास का जीर्णोद्धार भी इसी परियोजना के तहत पूरा किया जाएगा। लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। लखनऊ में रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) तक 14.28 किलोमीटर क्षेत्र की सड़क को फोर लेन बनाया जाएगा। वहीं आईआईएम से आउटर रिंग रोड पर स्थित रैथा अंडरपास का जीर्णोद्धार भी इसी परियोजना के तहत पूरा किया जाएगा।

 

 

इस प्रक्रिया में 8.4 किलोमीटर तक सड़क को चौड़ा और मजबूत करके दो लेन बनाया जाएगा। फोर लेन और डबल लेन से जुड़ी ये दोनों प्रक्रियाएं 139.56 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएंगी। ये कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष की देखरेख में पूरे किए जाएंगे। वहीं, परियोजना के तहत मलिहाबाद के अटारी गांव में विकसित किए जा रहे पीएम मित्र पार्क को पीपीपी भागीदारी के जरिए विकसित किया जा रहा है। इस मेगा टेक्सटाइल पार्क के शुरू होने से एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

पूरे क्षेत्र को कनेक्टिविटी समेत भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। अटारी गांव एनएच-20 और एसएच-20 से करीब 20 किमी दूर है। ये दोनों ही लखनऊ को सीतापुर और हरदोई से जोड़ने वाली फोर लेन सड़कें हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 20 किमी लंबी छह लेन की आउटर रिंग रोड भी है। पार्क के लिए रेल कनेक्टिविटी भी बेहतर है।

 

पार्क के लिए चिह्नित स्थान से मलिहाबाद रेलवे स्टेशन महज 16 किमी दूर है जबकि लखनऊ रेलवे स्टेशन 40 किमी की दूरी पर है। इसके अलावा लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पार्क 45 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अतिरिक्त, कानपुर नोड पर समर्पित माल गलियारा 95 किमी की दूरी पर स्थित है और कानपुर में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो 111 किमी की दूरी पर स्थित है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag