ईरान ने इजराइल पर भारी हमला किया है। इससे युद्ध की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित इजराइली दूतावास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। मध्य पूर्व एशिया का क्षेत्र इस समय एक बड़े युद्ध के कगार पर है।
ईरान द्वारा इजराइल पर सैकड़ों मिसाइल दागे जाने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना बढ़ गई है। इस तनाव का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित इजराइली दूतावास के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
साल 2021 में दिल्ली के लुटियंस इलाके में स्थित इजराइली दूतावास के बाहर एक आईईडी धमाका हुआ था। धमाके वाली जगह से एक लिफाफा बरामद हुआ था जिस पर इजराइली दूतावास का पता लिखा हुआ था। इस साल भी इजराइली दूतावास के पास शाम को धमाका हुआ था और मौके से इजराइली राजदूत को संबोधित एक अभद्र भाषा में लिखा हुआ पत्र बरामद हुआ था। नागरिकों को ईरान जाने से बचने की सलाह दी गई
मध्य पूर्व या पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने बुधवार को नागरिकों से ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की अपील की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान में अपने नागरिकों से सतर्क रहने और दूतावास के संपर्क में रहने का आग्रह किया है। भारत ने कहा है कि हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
इजराइल के तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने भी इजरायल में भारतीय नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दूतावास ने कहा है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। दूतावास ने कहा है कि सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा करने से बचें और सुरक्षित ठिकानों के करीब रहें। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है। (इनपुट: भाषा)