बयान पर मचे बवाल के बाद तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने अभिनेत्री सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर की गई टिप्पणी वापस ले ली है। खुद सामंथा और नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मंत्री के बयान की आलोचना की थी। वहीं, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री भी पूर्व जोड़े के समर्थन में उतर आई थी। अब मंत्री ने अपने बयान पर सफाई दी है।
हैदराबाद। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर टिप्पणियों से घिरीं तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने विवाद बढ़ने के बाद अपना बयान वापस ले लिया है। गौरतलब है कि मंत्री ने दोनों के तलाक के लिए विपक्षी बीआरएस नेता केटी रामा राव को जिम्मेदार ठहराया था।
इसके बाद सामंथा प्रभु और चैतन्य दोनों ने मंत्री के बयान का विरोध किया और कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री भी पूर्व जोड़े के समर्थन में उतर आई और मंत्री के बयान की आलोचना की। चिरंजीवी, नागार्जुन, जूनियर एनटीआर, वेंकटेश, प्रकाश राज और खुशबू जैसी कई सिने हस्तियों ने मंत्री की टिप्पणी की आलोचना की।