- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में की छापेमारी, 10 करोड़ की कोकीन बरामद, 5 हजार करोड़ के ड्रग केस से जुड़े तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में की छापेमारी, 10 करोड़ की कोकीन बरामद, 5 हजार करोड़ के ड्रग केस से जुड़े तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में छापेमारी कर 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की और एक फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की।

नई दिल्ली: दिल्ली में 5000 करोड़ रुपये के ड्रग जब्ती मामले के तार पंजाब से जुड़ने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की और एक फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी अमृतसर के नेपाल गांव में की गई। स्पेशल सेल ने अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए जितेंद्र उर्फ ​​जस्सी निशान देही से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब्त 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स के तार दुबई से भी जुड़े हैं। दुबई में मौजूद भारतीय नागरिक वीरेंद्र बसोया का नाम इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने वीरेंद्र बसोया, उसके बेटे और कुछ अन्य के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। बेटे पर सिंडिकेट के लोगों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने का आरोप है।

आपको बता दें कि बसोया को ड्रग्स मामले में पहले भी भारत में गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, जमानत मिलने के बाद वह दुबई चला गया और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का बड़ा माफिया बन गया। स्पेशल सेल की जांच में पता चला है कि ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल और वीरेंद्र बसोया पुराने दोस्त हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शहर में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी थी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया था। इस ड्रग खेप की अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये बताई गई थी। गिरफ्तार लोगों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन के रूप में हुई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag