मध्य प्रदेश के अनूपपुर में नो एंट्री के दौरान परसवार रोड पर ट्रकों की कतार लगी हुई थी जो स्लैग लेने जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट जा रहे थे।अंधेरा होने के कारण मोटरसाइकिल सवार खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और पीछे से उससे टकरा गया।
अनूपपुर (Accident in Anuppur). जिला मुख्यालय से चचाई जाने वाले मुख्य मार्ग पर परसवार गांव में बुधवार रात सड़क हादसा हो गया। हादसे में अनूपपुर के तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसा बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ।
परसवार गांव की ओर से तेज गति से आ रही थी मोटरसाइकिल
बताया गया कि परसवार गांव की ओर से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर अनूपपुर की ओर आ रहे थे। मोटरसाइकिल की गति भी तेज थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
अनूपपुर के पतोरा टोला बस्ती के थे निवासी, घर में मातम
तीनों युवक अनूपपुर के पतोरा टोला बस्ती के निवासी थे, जिनमें विष्णु यादव, संकेत सोधिया और प्रीतम शामिल हैं। विष्णु ड्राइवर था, जबकि संकेत अनूपपुर के बीज भंडार दुकान का कर्मचारी था। मौत की खबर सुनकर घर में मातम पसरा है।
हादसे के दौरान वाहन के पीछे कोई संकेतक नहीं था
हैंडपंप पर पानी भर रहे वृद्ध के पैर में चोट
पड़ोसी जिले शहडोल के देवलौंद थाना क्षेत्र के बुड़वा गांव में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकराकर पलट गया, जिससे बुड़वा गांव के 65 वर्षीय ददन बैस घायल हो गए। हादसे में वृद्ध के दोनों पैर फ्रैक्चर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद लोगों में गुस्सा है।
सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकराकर पलटा
बुधवार की सुबह देवलौंद थाना क्षेत्र के बुड़वा गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल के पास बड़का तालाब के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकराकर पलट गया। उस समय हैंडपंप पर पानी भर रहे ददन बैस को इस वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
वाहन में तीन लोग सवार थे
बोलेरो वाहन हैंडपंप से टकराया, एक वृद्ध को टक्कर मारी, नाले में घुसा और पलट गया। बोलेरो में तीन लोग सवार थे, जो घटना के तुरंत बाद वाहन का पिछला शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गए।
वाहन की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बोलेरो वाहन में सवार लोग मौके से फरार हो चुके थे। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और घटना पर रोष जताया।
सूचना पर पहुंची देवलोंद पुलिस
लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची देवलोंद पुलिस ने बोलेरो गाड़ी की जांच की तो उसमें पुलिस कांस्टेबल की वर्दी मिली। वर्दी पर नेम प्लेट लगी है, जिसके अनुसार यह मैहर जिले के रामपुर थाने में पदस्थ कांस्टेबल की वर्दी बताई जा रही है।
पुलिस की वर्दी के साथ शराब की कुछ बोतलें भी मिलीं
स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी में पुलिस की वर्दी के साथ शराब की कुछ बोतलें भी मिलीं। इसके साथ ही एक डायरी मिली जिसमें रेत कारोबारियों से वसूले गए पैसों का ब्यौरा लिखा था।