-सीएमएचओ कार्यालय में नहीं कराया फर्जी डॉक्टर ने अब तक रजिस्ट्रेशन, फिर भी दुकान के अंदर अंग्रेजी दवाओं का फैला जखीरा
-बंगाली डॉक्टर ने क्लीनिक को फर्जी तरीके से बना रखा है अस्पताल, ऑपरेशन से लेकर गंभीर बीमारियों को ठीक करने का करता है दावा
भिण्ड। शहर के अटेर रोड पर स्थित डॉ. बंगाली के नाम से फर्जी तरीके से एक क्लीनिक संचालित हो रहा है, जहां मरीजों का बड़ी सी बड़ी बीमारी करने का दावा किया जाता है जबकि इस फर्जी बंगाली डॉक्टर ने आज तक सीएमएचओ कार्यालय से किसी तरह का रजिस्ट्रेशन भी नहीं लिया और जिसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आंखों में धूल झौंककर ग्रामीण अंचल के भोलेभाले मरीजों का इलाज करने में लगा हुआ है।
वहीं डॉक्टर अपने आपको बीएएमएस का डॉक्टर बताता है और जबकि नियमानुसार इस डिग्री से चूरन-चटनी जैसी दवाएं देने के लिए अधिकृत किया गया है फिर भी अपनी डिग्री से विपरीत यह बंगाली डॉक्टर मरीजों का एलौपेथिक दवाओं से इलाज करने में लगा हुआ है आपको बता दें कि इसके बगल से जो पैथोलॉजी संचालित हो रही है वह भी फर्जी है जहां से यह डॉक्टर मरीजों की जांच रिपोर्ट करवाता है और जो खुद फर्जी तो जहां से जांच होती है वह लैब कितनी वैध होगी। जिम्मेदारों को तुरंत इस फर्जी क्लीनिक को बंद करते हुए आमजन की सुरक्षा करना चाहिए, अन्यथा की देरी में किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है। जैसा कि सभी को पता है कि गत दिनों गोरमी में एक फर्जी डॉक्टर ने एक व्यक्ति की जान ले ली, इसी तरह का एक मामला रौन से भी निकलकर आया था, जिसके बावजूद भी ऐसे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग क्यों मेहरबान है।
यह डॉक्टर अटेर रोड पर संदीप विश्वास के नाम से फैमस है और यह डॉक्टर अपने आपको बवासीर, भगंदर का विशेषज्ञ बताता है। डॉक्टर के द्वारा अपने क्लीनिक पर बवासीर का ऑपरेशन करने का दावा करता है। मजे की बात यह है इस बंगाली डॉक्टर के द्वारा जिस पैथोलॉजी लैब से मरीजों की जांच करायी जाती है वह भी फर्जी तरीके से चल रही है, जिस पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को कार्यवाही करना चाहिए। सरकार एवं शासन प्रशासन लगातार फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ शिकंजा कसता नजर आ रहा है लेकिन उसके बाद भी इन फर्जी डॉक्टरों का खेल बंद नहीं हो रहा है कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की ढ़ील के बजह से दिनों दिन शहर में तमाम बंगाली डॉक्टर बनकर इलाज करने में लगे हुए है, अगर समय रहते ऐसे फर्जी क्लीनिकों को बंद नहीं कराया गया तो किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसके लिए कौन जिम्मेदार होगा, फर्जी डॉक्टर या स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी।
कार्यालय में नहीं किसी तरह के दस्तावेज जमा
शहर के अटेर रोड पर संचालित डॉ. बंगाली क्लीनिक के डॉ.संदीप विश्वास से उनका पक्ष जानने के लिए बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरा रजिस्ट्रेशन पहले से ही है और हम 2017 बैच के बीएएमएस डॉक्टर है और हमारा रजिस्ट्रेशन है, जबकि इधर सीएमएचओ कार्यालय से जारी हुई सूची में इनका किसी तरह का नाम और निशान तक नहीं है, अब सवाल यह है कि इस तरह के क्लीनिक संचालित करवाने में दोषी कौन? बंगाली डॉक्टर या सीएमएचओ कार्यालय।
अटेर रोड पर फर्जी डॉक्टरों की भरमार
वैसे तो शहर के अटेर रोड पर कई क्लीनिक फर्जी तरीके से संचालित हो रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा फैमस डॉ.बंगाली क्लीनिक जो डॉ.संदीप विश्वास जो दिनभर डिग्री के विपरीत भोले-भाले ग्रामीणों का फर्जी तरीके से अंग्रेजी दवाओं से इलाज करने में लगा हुआ है जिस पर टीम को ध्यान देना चाहिए।
कैप्सन: फोटो नम्बर-1,2,3