- लाडली बहना योजना की किस्त: यूपी के खाते में भेजे गए थे लाडली बहना योजना के 7.59 लाख रुपये, बैंक ने लौटा दिए

लाडली बहना योजना की किस्त: यूपी के खाते में भेजे गए थे लाडली बहना योजना के 7.59 लाख रुपये, बैंक ने लौटा दिए

लाडली बहना योजना की किस्त नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाती है। इस दौरान तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के बैंक खाते में 7 लाख 59 हजार रुपये की रकम पहुंच गई। इसके बाद बैंक ने यह रकम वापस कर दी है।

मध्य प्रदेश में संचालित 'लाडली बहना' योजना की 7.59 लाख रुपए तकनीकी गड़बड़ी के कारण सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) के बैंक खातों में जमा हो गई।

यह भी पढ़िए- छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, ठंड के बीच इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

बैंक के उप महाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि लाडली बहना योजना के तहत सभी लाभार्थियों के खातों में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) भुगतान प्रणाली के माध्यम से राशि जमा की जाती है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

इसमें व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। ऐसे में गलत डाटा फीडिंग की आशंका निराधार है। उधर, भोपाल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की संबंधित शाखा के प्रयासों से गुरुवार को यह रकम बरामद हो गई।

विभाग ने लिखा था पत्र गौरतलब है कि नवदुनिया ने 26 नवंबर को 'सिद्धार्थनगर पहुंची लाडली बहना योजना की 7.59 लाख की धनराशि' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के उपसंचालक हरीश कुमार खरे ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा था।

दो खातों में पहुंची थी रकम

सिद्धार्थनगर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को बैंक के मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय ने यह रकम मध्य प्रदेश सरकार को वापस कर दी। इसके बाद खातों को बहाल कर दिया गया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

जोगिया विकास क्षेत्र के हरैया गांव की गीता और उदयपुर कस्बे के आशुतोष कर पाठक का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा में बचत खाता है। शनिवार को गीता के खाते में 6.92 लाख और आशुतोष के खाते में 67 हजार रुपये आए। खाताधारकों की शिकायत पर बैंक ने जांच की तो पता चला कि यह रकम केंद्र सरकार की लाडली बहना योजना की है।

यह भी पढ़िए- संभल मस्जिद विवाद: चंदौसी कोर्ट में आज पेश नहीं होगी सर्वे रिपोर्ट... मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में करेगा सुनवाई

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag