- आईटी कार्रवाई: मेंडोरी के जंगल में लावारिस कार में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद

आईटी कार्रवाई: मेंडोरी के जंगल में लावारिस कार में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद

मध्य प्रदेश में चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई में अधिकारियों को कालेधन वालों का बड़ा खजाना मिला है। भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल में एक कार से 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना बरामद हुआ है। कार चंदन गौड़ के नाम बताई जा रही है, जो पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ा बताया जा रहा है।

भोपाल में अलग-अलग कारोबारियों के यहां लोकायुक्त और आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब मेंडोरी के जंगल में एक कार में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 30 वाहनों में सवार होकर पहुंचे आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने वाहन को जब्त कर लिया है।

 यह सोना किसका है, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जिस कार इनोवा क्रिस्टा में सोना मिला है, वह ग्वालियर की है, जो चंदन गौड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है। चंदन गौड़ का संबंध पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से बताया जा रहा है। शर्मा के दफ्तर और आवास पर बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

पुलिस को दोनों जगहों से 2.85 करोड़ रुपये की नकदी, 50 लाख रुपये के जेवरात और 2 करोड़ रुपये की अन्य संपत्ति मिलने की जानकारी मिली थी। सौरभ शर्मा एक पूर्व मंत्री समेत कई अधिकारियों और नेताओं का करीबी बताया जाता है।

यह भी पढ़िए- संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान के घर पर चला बुलडोजर, बिजली चोरी के मामले के बाद नई मुसीबत

कार पर हूटर लगा था, नंबर प्लेट पर पुलिस का निशान

टोयोटा कार पर हूटर लगा था, नंबर प्लेट के पास पुलिस का निशान बना हुआ था। इससे यह संदेह पैदा हो रहा है कि यह सारी चीजें इस गाड़ी पर इसलिए लगाई गई थीं, ताकि कोई इसे रोक न सके। यह भी संदेह है कि अगर पुलिस टीम समय पर यहां पहुंचकर जांच नहीं करती, तो गाड़ी को किसी और जगह ले जाया जा सकता था। खबर को अपडेट किया जा रहा है...

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

यह भी पढ़िए- लालू को कांग्रेस के प्लान 'PK' की भनक लग गई थी! इसलिए खेला अपना सबसे बड़ा दांव 'M'

मध्य प्रदेश | भोपाल पुलिस और इनकम टैक्स की संयुक्त कार्रवाई में आयकर विभाग की छापेमारी में भोपाल में एक लावारिस कार में 52 किलो सोना और रुपयों के बंडल मिले हैं। कार रातीबड़ इलाके के मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में मिली। पुलिस और इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच कर रही है

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag