- ट्रेनों में वेटिंग क्लीयर करना मुश्किल, नए साल पर घूमने निकले यात्रियों से भरी हैं ट्रेनें

ट्रेनों में वेटिंग क्लीयर करना मुश्किल, नए साल पर घूमने निकले यात्रियों से भरी हैं ट्रेनें

इस बार नए साल पर जबलपुर से सोमनाथ, अहमदाबाद, कोयंबटूर, मुंबई, पुणे, हावड़ा, जम्मू, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की मांग बढ़ी है, लेकिन इनमें सीटें कम होने से यात्रियों को निजी वाहन या फ्लाइट से यात्रा करनी पड़ रही है, लेकिन फ्लाइट की टिकटें भी महंगी हो गई हैं।'

स्कूलों की छुट्टियां शुरू होते ही लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए ट्रिप पर निकल रहे हैं। जबलपुर से बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों से लेकर धार्मिक स्थलों और दक्षिण भारत की ट्रिप पर जा रहे हैं। हालात ये हैं कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती।

 जबलपुर से 26 से ज्यादा राज्यों के लिए ट्रेनें हैं, लेकिन इस बार क्रिसमस की छुट्टियों से लेकर नए साल तक ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिलना मुश्किल है। जिन यात्रियों ने एक से दो महीने पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया था, उनमें से जिन यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल गया, वे खुश हैं।

यह भी पढ़िए-इंदौर में मवेशी पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला, 20 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़

जिन लोगों को वेटिंग टिकट मिल गए हैं, उनके टिकट अभी क्लियर नहीं हुए हैं। दरअसल, जबलपुर से देश के अन्य बड़े शहरों और पर्यटन स्थल स्टेशनों के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

15 जनवरी तक कन्फर्म टिकट नहीं

 जबलपुर से सोमनाथ, अहमदाबाद, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी, कोयंबटूर, बेंगलुरु, दिल्ली, जम्मू जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है। इन ट्रेनों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सीटें फुल हैं। जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में कई ऐसी हैं, जिनमें 15 जनवरी तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। इस बार रेलवे ने हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाई हैं, जिसका असर सामान्य ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट में दिख रहा है।

 जबकि पिछले साल भोपाल और जबलपुर से न्यू जलपाईगुड़ी, सूरत, मुंबई और बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। जबलपुर से मुंबई और पुणे के लिए कोई नियमित ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों का मुंबई जाना मुश्किल हो गया है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गरीब रथ में लंबी वेटिंग लिस्ट है और यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट नहीं है।

 समय अवधि बढ़ाने पर विचार

जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर से गोवा के बीच दो फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। इसकी सभी सीटें दो से तीन दिन में ही भर गईं। रेलवे अब इसकी समय अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहा है। रेलवे के मुताबिक रीवा-मडगांव-रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन 01703-04 चलाई जाएगी। इसमें 24 कोच लगाए गए हैं।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

यह है स्थिति

  • सोमनाथ-सूरत के लिए एकमात्र नियमित ट्रेन सोमनाथ है, जिसमें जबलपुर और सोमनाथ दोनों तरफ के लिए 5 जनवरी तक आरक्षण उपलब्ध नहीं है।
  • जबलपुर से मुंबई जाने के लिए कोई नियमित ट्रेन नहीं है। गरीब रथ सप्ताह में तीन दिन यहां से निकलती है और सामान्य दिनों में आठ ट्रेनें यहां से निकलती हैं, जिनमें वेटिंग नहीं होती।
  • जबलपुर से पुणे के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है, यहां से दो ट्रेनें निकलती हैं, जिनमें जनवरी के पहले सप्ताह तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं।
  • जबलपुर से अहमदाबाद के लिए एकमात्र ट्रेन सोमनाथ है, लेकिन इसमें भी 5 जनवरी तक खड़े होने की जगह नहीं है।

यह भी पढ़िए- इंद्रेश उपाध्याय: ‘राम लला का अयोध्या आगमन घोर कलयुग का संकेत’… कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने ऐसा क्यों कहा

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag