- 'मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है', बजट में टैक्स छूट पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

'मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है', बजट में टैक्स छूट पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश किया। इस टैक्स में सबसे ज्यादा फायदा मध्यम वर्गीय परिवार को मिलने की संभावना है। बजट में टैक्स स्लैब को लेकर बदलाव किए गए हैं। आज पेश किए गए बजट में 12 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को पूरी छूट दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ की है।

नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पेश किए गए बजट 2025 की तारीफ की। केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025 में टैक्स कटौती की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यम वर्ग पीएम मोदी के दिल में बसता है।

दरअसल, टैक्स स्लैब में बदलाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग की आर्थिक खुशहाली बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि आज पेश किए गए बजट में 12 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को पूरी छूट दी गई है।

जानें गृह मंत्री ने क्या कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई।"

वहीं, एक अन्य पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बजट-2025 हर क्षेत्र में विकसित और श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार के विजन का खाका है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिलाओं और बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्ट अप, इनोवेशन और निवेश तक हर क्षेत्र को कवर करने वाला यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।

वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग को दी बड़ी राहत

आज संसद में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है। अगर इसमें 75000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लें तो कुल 12.75 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री हो जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag