भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी प्यार की नहीं, झूठ की दुकान चला रहे हैं।
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। गौरव ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कथित फ़र्ज़ी मतदान को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि हमारे सामने ऐसी कोई ठोस सामग्री नहीं है जिससे पता चले कि फ़र्ज़ी मतदान हुआ था। इसके अलावा, कोर्ट ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है।
गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर साधा निशाना
गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एक तरफ संविधान की ताकत, सच्चाई और भारत की जनता का सच है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी का अराजकता फैलाने का मॉडल है, जिसमें संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगाना, आरोप का सबूत मांगने पर भाग जाना, हलफनामा मांगने पर हलफनामा नहीं, बल्कि पूरा झूठ बोलना शामिल है।"
गौरव ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, "मैं हर जगह अराजकता फैलाता हूँ, इसीलिए मुझे राहुल कहा जाता है।"
राहुल भाजपा के निशाने पर क्यों हैं?
दरअसल, राहुल गांधी वोट चोरी और SIR को लेकर लंबे समय से भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करके इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की है, इसलिए भाजपा इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर पलटवार कर रही है। हाल ही में चुनाव आयोग ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि राहुल हलफनामा दाखिल करें, या माफ़ी मांगें।
दरअसल, राहुल गांधी ने आरोप लगाया था और सवाल उठाया था कि मतदान केंद्रों के सीसीटीवी और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं। उन्होंने पूछा था, "विपक्ष को डिजिटल मतदाता सूची क्यों नहीं मिल रही है? सीसीटीवी और वीडियो सबूत मिटाए जा रहे हैं, ऐसा क्यों और किसके आदेश पर हो रहा है? फर्जी मतदान और मतदाता सूची में हेराफेरी क्यों की गई? विपक्षी नेताओं को क्यों डराया-धमकाया जा रहा है? मुझे साफ-साफ बताइए कि क्या चुनाव आयोग अब भाजपा का एजेंट बन गया है?"