360 बेयरिंग और 15 ज्वाइंट बदले; मंत्री सारंग ने ब्रिज पर जीप भी चलाई
भोपाल। पुराने शहर में स्थित भारत टाकीज ओवरब्रिज को मरम्मत के बाद गुरुवार से लोगों की आवाजाही के लिए पुन: खोल दिया गया। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक विश्वास कैलाश सारंग ने इस ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। इस दौरान शहर की महापौर मालती राय समेत निगम के अधिकारी व कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे। लोकार्पण के बाद मंत्री सारंग ने ब्रिज के ऊपर से जीप भी दौड़ाई। वर्ष 1972 में निर्मित भारत टाकीज आरओबी के कुल 360 बेयरिंग सहित 15 एक्सपोनशन जॉइंट बदले गए हैं। इस रिनोवेशन कार्य के लिए आरओबी पर बीते एक माह से आवागमन बंद था। इंजीनियरों का कहना है कि रिनोवेशन के बाद ब्रिज की उम्र करीब 25 साल बढ़ गई है।
य्ह भी जानिये .........................................
इससे पहले मंत्री सारंग ने 8 मई को आरओबी का निरीक्षण किया था। रिनोवेशन में हो रही लेटलतीफी पर मंत्री सारंग नाराज हो गए थे। उन्होंने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट इंचार्ज जावेद शकील को फटकार लगाते हुए कहा था कि 15 दिन दे रहा हूं। हर हाल में ब्रिज का काम पूरा कर लें। 25 मई को मैं लोकार्पण करुंगा। इसके बाद ब्रिज पर लोकार्पण के पोस्टर-बैनर भी लगा दिए थे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने काम में तेजी लाई और गुरुवार सुबह मंत्री सारंग ने ब्रिज का लोकार्पण भी कर दिया।
ब्रिज के ऊपर की लेयर भी डालेंगे
मंत्री सारंग ने बताया कि भोपाल के बड़े क्षेत्र को स्टेशन से जोडऩे वाले भारत टॉकीज के आरओबी का लोकार्पण कर दिया गया है। काफी पुराना होने से बेयरिंग खराब हो गए थे। पिछले दिनों निरीक्षण करके जल्द बेयरिंग बदलने की बात कही थी। 360 बेयरिंग और 15 एक्सपोनशन ज्वाइंट है, जो बदल दिए गए हैं। आज आरओबी पुन: ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। अभी ब्रिज के ऊपर की लेयर नहीं डाली गई है। एक सप्ताह के ट्रायल के बाद यह लेयर डाली जाएगी, लेकिन ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है।
50 साल पुराना है आरओबी
भारत टॉकीज आरओबी वर्ष 1973 में बना था। इसके जरिए अशोका गार्डन, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 और 6, करोंद समेत नए-पुराने शहर से बेहतर कनेक्टिविटी होती है और हर रोज 2 लाख से ज्यादा लोग इसके ऊपर से गुजरते हैं। ब्रिज को बने करीब 50 साल बीत चुके हैं। इसे मरम्मत की दरकार थी, क्योंकि कुछ जगह से ब्रिज की हालत ठीक नहीं थी। इसलिए मरम्मत शुरू कराई गई। सिविल वर्क समेत अन्य कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।
य्ह भी जानिये .........................................
आधा घंटा ब्रिज पर घूमे मंत्री
रिनोवेशन के काम का लोकार्पण करने के साथ ही मंत्री सारंग, महापौर मालती राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि ब्रिज के ऊपर से करीब आधा घंटा घूमे। इस दौरान मंत्री सारंग ने जीप का स्टेयरिंग थामा और जीप चलाई।
आरओबी बंद होने से 6 किलोमीटर तक घूमना पड़ रहा था
आरओबी बंद होने से अभी राहगीरों को करीब 6 किलोमीटर तक घूमना पड़ रहा था। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से यदि किसी को भोपाल टॉकीज की ओर जाना हो तो वह अशोका गार्डन से सुभाषनगर या फिर बरखेड़ी होते हुए पुल बोगदा होता हुआ पहुंच रहा था। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। इसलिए 8 मई को 15 दिन के भीतर आरओबी का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए थे।